सोमवार, 20 दिसंबर 2021

 कुछ हाथ से मेरे निकल गया,

वो पलक झपक के छिप गया,

फिर लाश बिछ गयी लाखों की,

सब पलक झपक के बदल गया।

जब रिश्ते राख में बदल गए,

इंसानियत का दिल दहल गया,

मैं पूछ पूछ के हार गया,

क्यूँ मेरा भारत बदल गया?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जज फ्रैंक कैप्रियो के बारे में पूरी विस्तृत जानकारी

  जज फ्रैंक कैप्रियो के बारे में पूरी विस्तृत जानकारी दी गई है: 1) पूरा नाम और परिचय पूरा नाम: Frank Caprio (फ्रैंक कैप्रियो) जन्म:...