🍷"शराब के बारे में रोचक तथ्य"🍷
✍️✍️
बड़ी ही अजीब बात हैं कि पहली बार की शराब कोई खरीदकर नही पीता. कोई न कोई दानी पिला ही देता हैं. हमारे भारत में तो बिना दारू के शादी भी अधूरी हैं. मैं पहले ही साफ़ कर दूं कि किसी तरह के नशे की लत, अपने और समाज के लिए बुरी होती हैं. नशा चाहे Alcohol का हो या सिगरेट का या तम्बाकू का, खराब ही होता हैं. हम तो कहते हैं इनसे बचकर ही रहें. आज हम आपको शराब से जुड़े ऐसे रोचक तथ्य बताएंगे जो किसी शराबी को भी नही पता होंगे.
1. इस समय भी दुनिया के 5 करोड़ लोगो ने शराब पी रखी हैं.
2. शराब पीने के 6 मिनट बाद ही नशा होना शुरू हो जाता हैं.
3. शराब कभी पचती नही हैं बल्कि रक्त वाहिनाओं द्वारा सीधी सोख ली जाती हैं.
4. 15 साल से कम की आधी दुनिया ये दावा करती हैं कि उसने कभी दारू नही पीयी.
5. शराब आपको कुछ भूलने नही देती लेकिन बहुत ज्यादा पी लेने के बाद आप कुछ नया याद नही कर सकते.
6. प्रत्येक रशियन हर साल 18 litres शराब पीता हैं जो कि हानिकारक मात्रा की दोगुनी हैं.
7. नीली आँखो वाले लोग ज्यादा नशा सह सकते हैं.
8. तंबाकू, शराब से दूर रहकर कैंसर का खतरा 30% तक कम किया जा सकता हैं
9. दुनिया की सबसे Strong beer में 67.5% Alcohol होती हैं.
10. Amsterdam में गलियां साफ करने वाले लोगो को हर दिन सैलरी के तौर पर 5 बीयर, 10 यूरो और थोड़ा तंबाकू दिया जाता हैं.
11. मध्य युग में Beer पानी से ज्यादा प्रयोग की जाती थी.
12. प्रोफेशनल शूटिंग करने से पहले थोड़ी शराब पी लेने से आपका निशाना ज्यादा सटीक लगता हैं.
13. 19वीं सदी में हजारों अमेरिकी स्कूलों में ये सिखाया जाता था कि Alcohol को एक बार चखने से आप अंधे या पागल हो सकते हैं.
14. आज तक किसी के खून में 91% Alcohol दर्ज की गई हैं जो वैध ड्रिंक से 11 गुणा ज्यादा हैं.
15. जब शराब Straight-sided ग्लास में डाली जाती हैं तो लोग धीरे-धीरे पीते हैं लेकिन जब Curved-sided ग्लास में डाली जाती हैं तो लोग जल्दी-जल्दी पीते हैं.
16. 31% Rock stars की मौत Drugs या Alcohol की वजह से हुई हैं.
17. सभी देशो के Top 100 गानों में से 20 Alcohol के हैं.
18. Alexander the great ने एक बार अपने सैनिकों के बीच पीने की प्रतियोगिता करवाई थी. जब तक यह खत्म हुई तब तक 42 लोग Alcohol की वजह से मारे जा चुके थे.
19. खाली पेट दारू पीने से 3 गुना ज्यादा नशा होता हैं.
20. भोजन के साथ Alcohol पीने से नशा देर से होता हैं.
21. शराब का नशा आदमी और औरत पर अलग-अलग होता हैं.
22. कुछ लोग सोचते हैं कि Alcohol पीने से शरीर का तापमान बढ़ता हैं लेकिन असल में ये घटता हैं.
23. अधिक सब्जियों और फलों में थोड़ा बहुत नशा होता हैं.
24. शैंपेन की बोतल का प्रेशर 90 पाउंड प्रति वर्ग इंच होता हैं यह गाड़ियों के टायर के प्रेशर से 3 गुना अधिक होता हैं.
25. शैंपेन की एक बोतल में लगभग 5 करोड़ बुलबुले होते हैं.
26. एक बोतल Wine बनाने के लिए 600 अंगूर चाहिए.
27. अमेरिका का राष्ट्रगान एक Alcohol के गानें की tune पर लिखा गया हैं.
28. Original Thermometers में mercury नही Brandy (ब्रांडी) भरी होती हैं.
29. शराब की वजह से हर 10 second में एक आदमी की मौत होती हैं.
30. आदमी को जीने के लिए 13 minerals की जरूरत होती हैं ये सभी शराब में मिलते हैं.
31. गर्भावस्था में शराब पीने से बच्चे को 428 तरह के रोग हो सकते हैं.
👉32. नशे में क्यों बहकते हैं लोग ?
कुछ लोगों का ब्रेन बहुत जल्द ही किसी वस्तु के प्रभाव में आ जाता है। एल्कोहल मस्तिष्क में एक रासायनिक स्विच की तरह व्यवहार करता है, जो हमारी स्मरणशक्ति को इनकोड करता है जिसके संपर्क में आते ही इंसान अपनी बातों को रिकॉल करता है और उसकी जुबान पर वो सबकुछ आ जाता है जो शायद अपने दिल में छुपा कर रखता हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें