शनिवार, 12 मार्च 2022

एक दिलचस्प गणित

 एक दिलचस्प गणित 

****


जीवन का एक सुन्दर गणित-- इसे देखें, 

समझें चिंतन करें ।

यदि 

A, B, C, D, E, F, G, H, I, J, K, L, M, N, O, P, Q, R, S, T, U, V, W, X, Y, Z 

1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26


यानी A to Z का मान यदि इस प्रकार लें जहां

A=1, B=2, C=3, D=4, E=5, F=6, G=7, H=8, I=9, J=10, K=11, L=12, M=13, N=14, O=15, P=16, Q=17, R=18, S=19, T=20, U=21, V=22, W=23, X=24, Y=25, Z=26


तो .......

Hard Work:

H+A+R+D+W+O+R+K= 8+1+18+4+23+15+18+11=98%


Knowledge:

K+N+O+W+L+E+D++E=

11+14+15+23+12+5+4+7+5=96%


Luck:

L+U+C+K=

12+21+3+11=47%


यानी इनमें से कोई भी 100% स्कोर नही कर सकता, 

तो फिर वह क्या है जो 100% कर सकता है ?????


Money??  जी नही, 

यह, 72% है


Leadership?? जी नही, 

यह भी सीर्फ 97% ही है ।


तब ??


जीवन की सभी समस्याओं का समाधान संभव है, 

यदि हमारा ATTITUDE या दृष्टिकोण सही हो ।


जी हां, 

सिर्फ हमारा ATTITUDE ही हमारे जीवन को कर सकता है 100% सफल .........


A+T+T+I+T+U+D+E=

1+20+20+9+20+21+4+5=100


◆ अतः दृष्टिकोण बदलें जीवन बदल जायगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Toxic Relationship:- जहरीला रिश्ता कुछ निशानियों

  Toxic Relationship:- जहरीला रिश्ता कुछ निशानियों टॉक्सिक रिलेशनशिप क्या है, इन संकेतों से पहचानें:- क्या वह आपको इमोशनली ब्लैकमेल करता ...