मंगलवार, 10 मई 2022

कम्प्यूटर : सामान्य ज्ञान / About Computer




 कम्प्यूटर: सामान्य ज्ञान  


🔷 कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रानिक मशीन है । इसका हिंदी नाम संगणक है ।


🔷आधुनिक कम्प्यूटर का पिता चार्ल्स बैवेज को कहते हैं ।


🔷कलक्यूलेटर का आविष्कार पास्कल ने किया था ।


🔷भारत मे निर्मित पहला कम्प्यूटर सिद्धार्थ था ।


🔷सबसे बडा कम्प्यूटर नेटवर्क इंटरनेट है ।


🔷भारत का प्रथम कम्प्यूटर बैंगलूर के प्रधान डाक घर मे लगाया गया ।


🔷इटरनेट का प्रथम प्रयोग अमेरिका के रक्षा अनुसंधान मे हुआ ।


🔷कम्प्यूटर मे प्रयुक्त होने वाला IC चिप्स सिलिकान का बना होता है ।


🔷भारत का सिलिकान वैली बैंगलोर को कहते हैं ।


कम्प्यूटर का मस्तिष्क सी.पी.यू. को कहते हैं ।


🔷कम्प्यूटर अपने परिणाम को भविष्य हेतु मैमोरी मे सुरक्षित रखता है ।


🔷IC का पूर्ण रूप इंटरग्रेटेड सर्किट होता है ।


🔷IBM का पूर्ण रूप इंटरनेशनल बिजनेस मशीन है ।


🔷WWW का पूर्ण रूप वर्ल्ड वाईड वेव है ।


🔷LAN का पूर्ण रूप लोकल एरिया नेटवर्क है ।


🔷WAN का पूर्ण रूप वाइड एरिया नेटवर्क है ।


🔷RAM का पूर्ण रूप रैंडम एक्सिस मेमोरी है ।


🔷ROM का पूर्ण रूप रिड ओनली मेमोरी है ।


🔷CD का पूर्ण रूप काम्पैक्ट डिस्क होता है ।


🔷VDU का पूर्ण रूप विजुअल डिस्प्ले यूनिट है ।


🔷HTML का पूर्ण रूप हायपर टेक्ट मार्कप लांग्वेज है ।


🔷HTTP का पूर्ण रूप हायपर टेक्ट ट्रांसफर प्रोटोकाल है ।


🔷ALU का पूर्ण रूप अर्थमेटिक लाजिकल यूनिट है ।


🔷CPU का पूर्ण रूप सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट है ।


🔷CU का पूर्ण रूप कंट्रोल यूनिट होता है ।


🔷COBOL का पूर्ण रूप कामन बिजनेस ओरिएंटेड लांग्वेज है ।


🔷DOS का पूर्ण रूप डिस्क आपरेटिंग सिस्टम है ।


🔷E MAIL का पूर्ण रूप इलेक्ट्रानिक मेल होता है ।


🔷FAX का पूर्ण रूप फार अवे झेरोक्स होता है ।


🔷कम्प्यूटर को बंद करने की प्रक्रिया को शट डाउन तथा चालू करने की प्रक्रिया को बुट अप कहते है ।


🔷मॉनिटर का अन्य नाम VDU है ।


🔷सटैंडर्ड की बोर्ड मे 101 बटन तथा 12 फंक्शन कीज होती हैं ।


🔷चम्बकीय डिस्क पर आयरन आक्साइड की परत होती है ।


🔷बाइनरी नम्बर प्रणाली मे 0 तथा 1 का प्रयोग होता है ।


🔷फलापी डिस्क की साइज 3.25” तथा 5.25” होती है ।


🔷कम्प्यूटर नेटवर्क से सम्पर्क जोडने की प्रक्रिया को ‘लाग इन’ तथा सम्पर्क तोडने को ‘लाग आउट’ कहते हैं ।


🔷आपरेटिंग सिस्टम मे RAM का प्रयोग किया जाता है ।


🔷कम्प्यूटर मे प्रोग्राम की सूची को मेंयू कहते हैं ।


🔷मोडेम टेलीफोन लाइन पर काम करता है ।


🔷कम्प्यूटर के डम्प होने का कारण वाइरस होता है ।


🔷कम्प्यूटर वाइरस एक डिस्ट्रकटिव प्रोग्राम होता है ।


🔷कम्प्यूटर का भौतिक बनावट हार्डवेयर कहलाता है ।


🔷हार्ड डिस्क की गति RPM. मे मापी जाती है ।


🔺 8 बिट = 1 बाइट

🔺 1024 बाइट = 1 किलो बाइट

🔺 1024 किलो बाइट = 1 MB

🔺 1024 MB = 1 GB


🔷 IBM (इंटर नेशनल बिजनेस मशीन) एक कम्प्यूटर कम्पनी है ।


🔷कम्प्यूटर का मुख्य पृष्ट डेस्क टाप कहलाता है ।


🔷कम्प्यूटर के क्षेत्र मे महान क्रांति 1960 ई. मे आयी ।


🔷DOS और WINDOWS एक प्रकार के आपरेटिंग सिस्टम हैं ।


🔷माउस,की बोर्ड, जायस्टिक, स्कैनर, तथा लाइट पेन इनपुट डिवाइस के उदाहरण हैं ।


🔷परिंटर, स्पीकर, तथा मानिटर आउटपुट डिवाइस हैं ।


🔷इटरनेट पर भेजा जाने वाला संदेश ई मेल कहलाता है ।


🔷उच्चस्तरीय भाषा से मशीनी भाषा मे रूपांतरण सोर्स प्रोग्राम द्वारा होता है ।


🔷अग्रेजी के समान उच्चस्तरीय भाषा कोबोल है ।


🔷परोग्राम हेतु विकसित प्रथम भाषा फोरट्रान है ।


🔷उच्चस्तरीय भाषा का अनुवाद निम्न स्तरीय भाषा मे कम्पाइलर करता है ।


🔷उच्चस्तरीय भाषा का विकास IBM ने किया ।


🔷फोरट्रान,कोबोल, बेसिक, अल्गोल, पास्कल आदि उच्चस्तरीय भाषाएं हैं ।


🔷मदर बोर्ड एक सर्किट बोर्ड है, इसमे सी.पी.यू. जोडे जाते हैं ।


🔷हार्ड डिस्क मे कम्प्यूटर प्रोग्रामों को स्टोर किया जाता है ।


🔷कम्प्यूटर तीन प्रकार के होते हैं- डिजिटल, एनालाँग, एवं हाइब्रिड


🔷असेम्बलर ,असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा मे बदलता है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Toxic Relationship:- जहरीला रिश्ता कुछ निशानियों

  Toxic Relationship:- जहरीला रिश्ता कुछ निशानियों टॉक्सिक रिलेशनशिप क्या है, इन संकेतों से पहचानें:- क्या वह आपको इमोशनली ब्लैकमेल करता ...