शुक्रवार, 8 जुलाई 2022

❇️Organization & Headquarters❇️

❇️Organization & Headquarters❇️



1. IMF  - Washington DC (USA)


2. WB  - Washington DC (USA)


3. UNO -   New York (USA)


4. UNICEF -   New York (USA)


5. UNCTAD -  Geneva (Switzerland)


6. WHO  -  Geneva (Switzerland)


7. ILO  - Geneva (Switzerland)


8. ICRC - Geneva (Switzerland)


9. WTO  - Geneva (Switzerland) 


10. UNESCO -  Paris (France)


11. WMO  - Geneva (Switzerland)


12. WIPO  - Geneva (Switzerland)


13. IOS  - Geneva (Switzerland)


14. IAEA  - Vienna (Austria)


15. OPEC  - Vienna (Austria)


16. ICJ  - The Hague (Netherlands)


17. FAO  - Rome (Italy)


18. NATO  - Brussels (Belgium)


19. IRENA  - Abu Dhabi (UAE)


20. SAARC  - Kathmandu (Nepal)


21. ASEAN - Jakarta (Indonesia)


22. APEC  - Singapore


23. OIC  - Jeddah (Saudi Arabia)


24. OPCW  -  The Hague (Netherlands)


25. WWF -  Gland, Vaud (Switzerland)


26. WEF  - Cologny, (Switzerland) 


27. IHO -  Monaco


28. ICC -  Dubai, (UAE)


29. IUCN  - Gland, (Switzerland)


30. ICOMOS -  Paris, (France)


31. UNWTO  - Madrid, (Spain)


32. IMO  - London (UK)


33. AI  - London (UK)

16 महाजनपद ( 600 325 ई. पू.)

 ✔️ 16 महाजनपद ( 600  325 ई. पू.) ✔️



✏️ बौद्ध ग्रंथ - अगुत्तरनिकाय के अनुसार 


✅ 1. कम्बोज --- राजधानी -- हाटक/राजपुर


✅ 2. गांधार -- राजधानी -- तक्षशिला

 

✅ 3. कुरु -- राजधानी -- इन्द्रप्रस्थ


✅ 4.शूरसेन -- राजधानी -- मथूरा 


✅ 5. मत्स्य -- राजधानी -- विराटनगर


✅ 6. अवन्ति -- राजधानी -- उज्जैन 


✅ 7. अश्मक - राजधानी -- पोतन/ पोठली ( दक्षिण भारत का एकमात्र जनपद )


✅ 8. पांचाल -- राजधानी --अहिच्छत्र/ काम्पिलय


✅ 9. कौशल -- राजधानी -- श्रावस्ती/ कुशावती


✅ 10. मल्ल -राजधानी -- कुशीनगर,पावापुरी


✅ 11. काशी - राजधानी -- वाराणसी


✅12. मगध - राजधानी -- राजगृह/ गिरिव्रज 


✅ 13. वज्जि - राजधानी -- वैशाली 


✅ 14. अंग - राजधानी -- चम्पा


✅ 15. वत्स- राजधानी -- कौशाम्बी

 

✅ 16. चेदि - राजधानी -- शक्तिमती 


✅ NOTE :- 2 गणराज्य -- मल्ल, वज्जि। 


✅ भारत से बाहर जनपद 2:-  कम्बोज, गांधी

🔰 Companies & Their Founder 🔰

 🔰 Companies & Their Founder 🔰 


1. Walmart के संस्थापक कौन है ?

Answer - सैम वॉल्टन (Sam Walton) 1962


2. Paytm के संस्थापक कौन है ?

Answer - विजय शेखर शर्मा (2010)


3. Google के संस्थापक कौन है ?

Answer - लैरी पेज, सर्फ ब्रिन (1998)


4. Microsoft के संस्थापक कौन है ?

Answer - बिल गेट्स, पॉल एलन (1975)


5. WhatsApp के संस्थापक कौन है ?

Answer - ब्रायन ऐक्टन ,जैन कौम (2009)


6. Amazon के संस्थापक कौन है ?

Answer - जैफ बेजोस (Jef bez0s) 1994


7. Flipkart के संस्थापक कौन है ?

Answer - सचिन बंसल और बिन्नी बंसल (2007)


8. Yahoo के संस्थापक कौन है ?

Answer - David filo, Jerry yang (1994)


9. Apple के संस्थापक कौन है ?

Answer - स्टीव जॉब्स (1976)


10. Wikipedia के संस्थापक कौन है ?

Answer - जिमी वेल्स (2001)


11. Motorola के संस्थापक कौन है ?

Answer - Paul & Joseph Gablin (1928)


12. Facebook के संस्थापक कौन है ?

Answer - मार्क जुकरबर्ग (2004)


13. Alibaba के संस्थापक कौन है ?

Answer - जैक मा (1999)


14. Nokia के संस्थापक कौन है ?

Answer - Fredrik Idestam, Leo Mechelin


15. Reliance के संस्थापक कौन है ?

Answer - धीरूभाई अम्बानी (1973)


16. Ebay के संस्थापक कौन है ?

Answer - Pierre Omidyar (1995)


17. Twitter के संस्थापक कौन है ?

Answer - जैक डॉर्स (2006)


18. Instagram के संस्थापक कौन है ?

Answer - केविन सिस्ट्रोम, माइक करिजर (2010)


19. YouTube के संस्थापक कौन है ?

Answer - Jawed KarimStee Chen (2005)


20. Skype के संस्थापक कौन है ?

Answer - Niklas Zennstrom Janus Friis (2003)


21. Tesla के संस्थापक कौन है ?

Answer - एलोन मस्क (2003)


22. Intel के संस्थापक कौन है ?

Answer - गॉर्डन मूरे (1968)


23. Samsung के संस्थापक कौन है ?

Answer - Lee Byungchul (1938)


24. Xiaomi के संस्थापक कौन है ?

Answer - Lie Jun (2010)


"तनाव या डिप्रेशन के बारे में रोचक तथ्य"

 "तनाव या डिप्रेशन के बारे में रोचक तथ्य"


         

जीवन में कभी-कभार Low Feel करना एक सामान्य बात हैं. लेकिन जब ये एहसास बहुत समय तक बना रहे और आपका साथ ना छोड़े तो ये डिप्रेशन या तनाव हो सकता हैं. ऐसे में जीवन बड़ा नीरस और खाली-खाली सा लगने लगता हैं. ऐसे में ना दोस्त अच्छे लगते हैं और ना ही किसी और काम में मन लगता हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं. इन्हें अच्छे से पढ़े ये बाते आपके काम आ सकती हैं.



1. पूरी दुनिया में 35 करोड़ लोग डिप्रेशन के शिकार हैं.


2. महिलाओं के डिप्रेशन में जाने के चांस मर्दों के मुकाबले 2 गुणा ज्यादा होते हैं.


3. Antidepressants डिप्रेशन ठीक करने में 46%-54% तक कारगर होते हैं जबकि Placebos 31%-38% तक कारगर होते हैं.


4. तनाव की वजह से आप 3 से 4 गुना ज़्यादा सपने देखने लगते हैं.


5. तनाव आपको जल्दी बूढ़ा बना सकता हैं.


6. अमेरिका में हर 8 में से 1 आदमी डिप्रेशन से पीड़ित हैं.


7. Comedian और मजाकिया लोग ज्यादा डिप्रेशन में रहते हैं.


8. जो लोग इंटरनेट पर ज़्यादा वक़्त बिताते हैं उनके डिप्रेशन में जाने, अकेला महसूस करने और पागल होने के चांसेस ज़्यादा होते हैं.


9. 1945 के मुकाबले आज 10 गुना ज्यादा लोग तनाव में रहने लगे हैं.


10. Iceland में सबसे ज्यादा लोग डिप्रेशन में रहते हैं.


11. अब्राहिम लिंकन डिप्रेशन के शिकार थे और अपने साथ चाकू रखने से बचते थे. उन्हें डर लगता था की कहीं वे खुद को ही न मार लें.


12. हाथी और चिम्पांज़ी में भी डिप्रेशन और तनाव के लक्षण पाये गए हैं.


13. France में हर 5 में से 1 व्यक्ति डिप्रेशन का शिकार हैं.


14. डिप्रेशन में होने पर आपका दिमाग आप पर चालें चलने लगता हैं. ये आप में आत्महत्या का ख्याल भी बना सकता हैं. डिप्रेशन से बच कर रहें.


15. डिप्रेशन से बचने के लिए जो दो सबसे उम्दा तरीके बतलाए जाते हैं उनमें से एक जिम में कसरत करना और दूसरा पालतू जानवरों के साथ वक्त बिताना है। आपको अपने दिमाग को तंदरूस्त और मजबूत रखने के लिए कम से कम एक पालतू पशु रखना चाहिए।


16. डिप्रेशन आपको स्वार्थी बनाता हैं. दुःखी होने पर किसी और के बारे में सोचना मुश्किल होता हैं विवेक से काम लें और खुश रहने के तरीके अपनाएँ.


17. Depression की वजह से आप 65% समय तो चिंता में गुजार देते हैं.


18. लगातार चिड़चिड़ापन डिप्रेशन का लक्षण हो सकता हैं। अगर आप दुनिया, अपनी ज़िन्दगी और अपने चाहने वालों से परेशान है तो हो सकता है की ये आपके दिमाग का फितूर हो.


19. डिप्रेशन आपके चाहने वालों के लिए भी उतना ही खतरनाक है जितना की आपके लिए.


20. हर साल अमेरिका में 2 करोड़ नए लोग डिप्रेशन के शिकार हो जाते हैं.


21. तनाव वाला दिमाग चीजों को अलग तरह से देखता हैं.


22. 18 से 33 साल की उम्र तक आदमी सबसे ज्यादा तनाव में रहता हैं.


23. सिगरेट पीने वाले लोग, सिगरेट न पीने वाले और सिगरेट पीना छोड़ चुके लोगों की तुलना में अधिक तनाव ग्रस्त होते हैं.


24. देर रात तक कंप्यूटर पर काम आंखों, नसों और दिमाग में तनाव पैदा करता हैं.


25. ठन्डे पानी से नहाने से त्वचा अच्छी रहती है और तनाव दूर होता हैं.


26. तनाव में रहने वाला व्यक्ति खुद से ही झूठ बोलने की आदत पाल लेता है। आप चीजों से बचने की कोशिश करने लगते हैं या आप परिस्थितियों का सामने करने से कतराने लगते हैं.


27. 80% डिप्रेशन पीड़ितों को इलाज नहीं मिल पाता हैं.


28. Depressed लोगों को सर्दी ज़ुकाम लगने के चांसेस non-depressed लोगों के मुक़ाबले ज़्यादा होते हैं.


29. आधी उम्र होने के बाद testosterone की कमी की वजह से मर्दों के depression में जाने के चांसेस बढ़ जाते हैं.


30. मनोचिकित्सक कहते हैं कि तनाव या अवसाद के चलते आप ज्यादा सोचने लगते हैं और हमारा दिमाग उन समस्याओं को ईजाद कर लेता है जो पहले तक नहीं थीं.


31. आपको हफ्ते में कम से कम 2 से तीन बार सूर्योदय और सूर्यास्त को देखना चाहिए। आपको इससे तनाव से लड़ने में काफी मदद मिलेगी। यह एक मुफ्त और किफायती इलाज हैं.


32. वीडियो गेम खेलकर भी आप अपने तनाव से काफी हद तक मुक्ति पा सकते हैं। अगर कोई खेल आपको सकून देता है तो यह कतई न सोचें कि आप वक्त जाया कर रहे हैं.


33. Sex करने से तनाव कम होने के साथ-साथ सिर दर्द भी गायब हो जता हैं.


34. रात को अच्छी नींद लेने से तनाव को कुछ हद तक रोका जा सकता हैं.


35. गुस्से को Control करने के लिए आवश्यक है कि गहरी सांस लें और फिर बाहर निकालें. इस Process से Nervous System Active हो जाता है, जिससे दिल की गति धीमी हो जाती है. इससे तनाव और क्रोध कम होने लगता है. इसीलिए जब भी क्रोध आए तो तीन बार जोर से सांस लें और बाहर छोड़ दें.

36. आधा घंटा पौधों की देखभाल करने सेमानसिक तनाव, मेन्टलस्ट्रेस से उतनी ही मुक्ति मिलती है, जितना कमरे में एक Interesting book का Study करने से मिलती हैं.


37. अगर आप को गुस्सा आ रहा है, तो अपने हाथों को एक दूसरे के साथ रगड़े. ऐसा करने से आप के हाथ गर्म होंगे और क्रोध के समय Nervous System में तेजी से बढ़ता रक्त प्रवाह Slow हो जाएगा.

सपनों के हैरान कर देने वाले तथ्य"




 ➨"सपनों के हैरान कर देने वाले तथ्य"


सपने क्या होते हैं ? यह हर कोई जानता है। पर अब सपनों के बारे में इन रोचक तथ्यों को पढ़ने के बाद आपको लगेगा कि आपका सपनो के बारे में ज्ञान बहुत कम था। 


1. जब कोई व्यक्ति खराटे मार रहा हो तो वो उस समय सपने नही देख सकता।


2. अगर कोई इंसान आप को कहता है कि उसे सपने नही आते ते इसका मतलब वह अपने सपने भूल चुका है।

 

3. एक औसतन मनुष्य रात में 4 सपने और एक साल में 1,460 सपने देखता है।


4. आप को कभी भी यह याद नहीं रहेगा कि आपका सपना कहां से शुरू हुआ था।


5. आप जागने के बाद अपने आधे सपने और दस मिनट बाद 90% सपनें भूल जाते हैं।


6. अंधे लोगो को भी सपने आते हैं। जो लोग जन्म के बाद अंधे बनते है उन्हें अपने सपनो में तस्वीरे दिखाई देती है। मगर जो जन्म से ही अंधे होते है उन्हें कोई तस्वीर नही दिखती और उनके सपनों में चीजों की आवाजे, smells, छूना और भावनाएँ ही आती हैं।


7. सपनों में हम सिर्फ चेहरे देखते है, जो हम पहले से ही जानते होते हैं। हमारा दिमाग अपने आप चेहरे नही बनाता। सपनें में हमे सिर्फ वही चेहरे दिखते हैं जो हमने अपनी जिन्दगी जा T.V. पर देखे होते हैं।


8. हर किसी के सपने रंगदार नही होते। सारे मनुष्य रंगदार सपने नही देखते हैं।


9. ज्यादातर सपने चिंता और फिक्र वाले होते है। सपनो में Negative emotions, Positive से ज्यादा होते हैं।


10. जानवर भी सपनें देखते हैं। अध्ययनों के बाद पता चला है कि जानवर भी सोते समय मनुष्यों की तरह ही दिमागी तरंगे छोड़ते है। कभी आप एक कुत्ते को सोते देखें। वह अपने पैर इस तरह से हिला रहा होगा जैसे किसी का पीछा कर रहा हो।


11. आदमी और औरतों के सपने अलग-अलग होते हैं। लगभग 70% आदमीयों के सपनें अन्य आदमीयों के बारे में ही होते है जब कि औरतो के सपने आदमी और औरतो दोनो के बारे में होते हैं।


12. फेड्रिक ओगस्ट ने बेनजेन (C6H6) जैसा जटिल रसायनिक फार्मूला तैयार किया वह भी सपने के आभारी है। उन्होंने अपने सपने में कुछ साँप देखे थे जो अपनी पूंछ खा रहे थे।


13. अमरीका के 16वे राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने अपनी मौत से कुछ समय पहले अपनी पत्नी से कहा था, “मैने अपने सपने में कुछ लोगों को रोते देखा था”।


14. हम सोते समय 90 मिनट में एक सपना जरूर देखते हैं और हमारा सबसे लंबा सपना सुबह आता है जो कि 30 से 45 मिनट तक का होता है।


15. अगर सपने में किसी को गंदा पानी दिखता है तो उसका मतलब यह है कि सपना देखने वाला सेहतमंद नही है।


16. हमारे प्राचीन वेदों में लिखा है कि यह संसार असल में एक सपना ही है और असलीयत कुछ और ही है।


17. सपने हमें लक्वाग्रस्त बनाते हैं। इस पग को बताने से पहले हम आप को बता देना चाहते है कि हमारी नींद के 4 चरण होते है उन में से एक चरण है रेपिड आई मुवमेंट जा REM (Rapid eye movement)। इस अवस्था के दौरान हमारी आँखो की पुतलियाँ तेजी से हिलती हैं। इस अवस्था के दौरान हम सपने देख रहे होते हैं। सपनों की अवस्था तब आती है जब हम नींद के REM चरण में पहुँच जाते हैं। इस अवस्था के दैरान हम स्लीप पेरैलाइज का अनुभव करते हैं यानी कि इस दौरान हमारा शरीर लगभग लकवाग्रस्त सा हो जाता है। हम जागृत अवस्था में होते हैं परंतु हिलडुल नही पाते। इस अवस्था के दौरान हम सपने देखते है। हमें हमारे आसपास का वातावरण जागृत अवस्था में दिखाई देता है। इस समय हमारा दिमाग काफी सक्रीय हो जाता है। कई लोग इस अवस्था के दौरान अचानक जाग जाते हैं परंतु फिर भी हिल-डुल नही पाते। यह अवस्था 5 मिनट तक चल सकती है जब तक कि दिमाग के वे हिस्से फिर से सक्रीय न हो जाए जो शरीर के हलन-चलन के लिए आवश्यक हैं। कई लोग जिन्होंने खुद को परग्रहवासियों के अधीन हो जाने की बात कही थी, वह वास्तव में इसी अवस्था से गुजरे थे।


18. सपनें हमें सिखाते हैं। सपने जाने अनजाने हमारे बौद्धिक विकास में महत्वपूर्ण भाग निभाते हैं। REM अवस्था के दैरान हमारे दिमाग के वे हिस्से काफी सक्रीय हो जाते है जिनसे हम पढ़ना सीखते हैं, यही वजह है कि बच्चे अधिक समय तक इस अवस्था मे गुजरते हैं। सपनों के दौरान हम कई नई बातें सीखते हैं परन्तु जागने के बाद हमें इसका अहसास नही रहता। दिन में हम जो सीखते हैं, सपनों के दौरान हम उन कलाओं में पारंगत बन जाते हैं।


19. लगभग 5 से 10 प्रतीशत लोग महीने में एकाध बार भयानक और डरावने सपने देखते है। इस तरह के सपनों में कोई हमारे पीछे भागता है। 3 से 8 साल को बच्चों को इस तरह के सपने अधिक आते हैं।


20. इलियास होवे ने सिलाई मशीन की खोज की थी। उन्होंने अपने सपनें में खुद को आदिवासियों की कैद में देखा था जो उन्हें जलाने वाले थे। इस दौरान वे आदिवासी अपने हथियारों को अजीब तरह से सिल रहे थे। परन्तु इससे एलियास को सिलाई मशीन की तकनीक समझ में आ गई।

21. जेम्सटसन जिन्होंने अपने मित्र फ्रांसिस क्रिक के साथ मिलकर D.N.A की खोज की थी का कहना था कि, “मैंने अपने सपने में ढेर सारी स्पायर सीढ़ियॉ देखी थी।”


22. जिसका IQ जितना ज्यादा होता है, उसे उतने ही ज्यादा सपने आते हैं।


23. छोटे बच्चों को पहले 3-4 साल तक सपने नहीं आते।


24. सपनों के ऊपर सबसे पहली किताब मिसर में लिखी गई थी और यह लगभग 6 हज़ार साल पहले लिखी गई थी।


25. कई लोग सोचते हैं कि दिनभर का करने के बाद दिमाग थक जाता है लेकिन लेकिन ऐसा नहीं है। दिमाग सोते समय, जगे हुए की तुलना में और ज्यादा तेजी से काम करता हैं।


26. जो लोग सपने नहीं देखते, उन्हें “Personality Disorders” नामक बीमारी होती हैं। इस बिमारी को हिंदी में “विभाज्‍य व्‍यक्तित्‍व” कहा जाता है।


27. कई लोगों का मानना है कि सुबह के सपने सच होते हैं लेकिन ऐसा बहुत कम होता है कि जो सपने में देखा है वही भविष्य में घटित हो गया हो।


28. कई लोगों को नींद में चलने की बिमारी होती है। असल में ये एक मनोवैज्ञानिक बिमारी है। सही समय पर ठीक से नींद लेकर इस बिमारी की संभावना को खत्म किया जा सकता है।


29. जब हम कोई सपना देखते हैं वह हमें उससे नहीं पता होता है कि हम जो देख रहे हैं वह एक सपना है तो उस चीज को “Lucid Dream” बोलते हैं. इस दुनिया में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो Lucid Dream को कंट्रोल कर सकते हैं, जैसे अपनी मर्जी से सपने में उड़ना या time travel करना। Frederik van Eeden (फ्रेडरिक वैन ईडेन) ने पहली बार ‘lucid’ शब्द का अर्थ ‘मानसिक स्पष्टता’ के रूप में इस्तेमाल किया था।


30. सपनों में कुछ भी पढ़-लिख नहीं सकते, यहां तक कि सपने में दिख रही घड़ी में समय देखना भी बेहद मुश्किल होता है।


31. हम अपनी जिंदगी के 6 साल सपने देखने में बिता देते हैं।


32. रात में स्वप्नदोष होने का कारण है नींद में सेक्सी सपना देखना। स्वप्नदोष होने के बाद ही हमारी आंखें खुलती है जबकि हमें पहले से पता होता है कि दोष हो रहा हैं। अगर समय-समय पर हस्तमथुन कर लिया जाए तो समस्या होने के चांस थोड़े कम होते हैं।

"स्वामी विवेकानंद के बारे में रोचक तथ्य"

 



"स्वामी विवेकानंद के बारे में रोचक तथ्य"


आज से 152 साल पहले हमारे देश में एक ऐसे सन्यासी ने जन्म लिया था जिसने समूची दुनिया को भारत के प्राचीन ज्ञान की रौशनी से जगमग कर दिया। 12 जनवरी 1863 को स्वामी विवेकानंद का जन्म कोलकाता में हुआ था। डेढ़ सौ साल में वक्त बदल गया, विरासत और सियासत बदल गई। एक गुलाम मुल्क, दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र बन गया. आज हम स्वामी विवेकानंद के जीवन से जुड़े कुछ रोचक किस्से बताएंगे जो आपने आज तक नहीं पढ़े होंगे.


1. स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को कलकत्ता के एक रूढ़िवादी हिन्दु परिवार में हुआ था।


2. वास्तव में उनकी मां ने उनका नाम वीरेश्वर रखा था तथा उन्हें अक्सर बिली कहकर बुलाया जाता था। बाद में उनका नाम नरेंद्रनाथ दत्त रखा गया।

 

3. भारत में स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस (12 जनवरी) को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।


4. उनके पिता की मृत्यु के बाद स्वामी जी के परिवार ने बहुत गरीबी में जीवन बिताया। एक दिन के भोजन के लिए उनकी मां और बहन को बहुत संघर्ष करना पड़ता था। कई बार स्वामी जी दो दो दिनों तक भूखे रहते थे ताकि परिवार के अन्य लोगों को पर्याप्त भोजन मिल सके।


5. बी.ए. की डिग्री होने के बावजूद स्वामी विवेकानंद को नौकरी की खोज में भटकना पड़ा। वे लगभग नास्तिक बन चुके थे क्योंकि भगवान से उनका विश्वास हिल गया था।


6. स्वामी विवेकानंद के गुरु का नाम रामकृष्ण परमहंस था। स्वामी जी ने कभी भी उनपर पूर्ण रूप से विश्वास नहीं किया। वे प्रत्येक बात पर रामकृष्ण की परीक्षा लेते थे और अंतत: अपना उत्तर प्राप्त करके ही रहते थे।


7. खेत्री के महाराजा अजीत सिंह स्वामीजी की मां को आर्थिक सहायता के तौर पर नियमित रूप से 100 रूपये भेजते थे। यह प्रबंध एकदम गोपनीय था।


8. सन् 1893 में अमेरिका स्थित शिकागो में भारत की ओर से सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वामी जी ने अपने भाषण की शुरुआत ‘मेरे अमरीकी भाइयों एवं बहनों’ के साथ की थी, इसी प्रथम वाक्य ने सभी का दिल जीत लिया था।


9. स्वामी जी में इतनी सादगी थी कि 1896 में तो उन्होंने लंदन में कचौरियां तक बना दी थीं।


10. 11 सितम्बर को “विश्व भाईचारा दिवस” मनाया जाता है। इसी दिन स्वामी विवेकानंद ने शिकागो धर्म संसद में अपना भाषण दिया था। विडम्बना यह है कि 11 सितम्बर को ही वर्ष 2001 में इतिहास का सबसे बड़ा आतंकवादी हमला हुआ।


11. स्वामी विवेकानंद ने भविष्यवाणी की थी कि वे 40 वर्ष की आयु प्राप्त नहीं कर सकेंगे। उनकी यह बात तब सच साबित हो गई जब 4 जुलाई 1902 को उनकी मृत्यु 39 वर्ष की उम्र में ही हो गई। उन्होने समाधि की अवस्था में अपने प्राण त्यागे। उनके निधन की वजह तीसरी बार दिल का दौरा पड़ना था।


12. स्वामी विवेकानंद को 31 बीमारियाँ थी एक बीमारी उनका निद्रा रोग से ग्रसित होना था। उन्होंने 29 मई, 1897 को शशि भूषण घोष के नाम लिखे पत्र में कहा था कि मैं अपनी जिंदगी में कभी भी बिस्तर पर लेटते ही नहीं सो सका।


स्वामी विवेकानंद के जीवन से जुड़े रोचक किस्से और उनके ऐसे जवाब जिन्‍हें सुनकर झुक गया पूरा संसार :


1. अपनी भाषा पर गर्व


एक बार स्वामी विवेकानंद विदेश गए जहाँ उनके स्वागत के लिए कई लोग आये हुए थे उन लोगों ने स्वामी विवेकानंद की तरफ हाथ मिलाने के लिए हाथ बढाया और इंग्लिश में HELLO कहा जिसके जवाब में स्वामी जी ने दोनों हाथ जोड़कर नमस्ते कहा… उन लोगो को लगा की शायद स्वामी जी को अंग्रेजी नहीं आती है तो उन लोगो में से एक ने हिंदी में पूछा “आप कैसे हैं”?? तब स्वामी जी ने कहा “आई एम् फ़ाईन थैंक यू”


उन लोगो को बड़ा ही आश्चर्य हुआ उन्होंने स्वामी जी से पूछा की जब हमने आपसे इंग्लिश में बात की तो आपने हिंदी में उत्तर दिया और जब हमने हिंदी में पूछा तो आपने इंग्लिश में कहा इसका क्या कारण है ?


तब स्वामी जी ने कहा……..जब आप अपनी माँ का सम्मान कर रहे थे तब मैं अपनी माँ का सम्मान कर रहा था और जब आपने मेरी माँ का सम्मान किया तब मैंने आपकी माँ का सम्मान किया.


यदि किसी भी भाई बहन को इंग्लिश बोलना या लिखना नहीं आता है तो उन्हें किसी के भी सामने शर्मिंदा होने की जरुरत नहीं है बल्कि शर्मिंदा तो उन्हें होना चाहिए जिन्हें हिंदी नहीं आती है क्योंकि हिंदी ही हमारी राष्ट्र भाषा है हमें तो इस बात पर गर्व होना चाहिए की हमें हिंदी आती है…..


क्या आपने किसी देश को देखा है जहाँ सरकारी काम उनकी राष्ट्र भाषा को छोड़ कर किसी अन्य भाषा या इंग्लिश में होता हो……..यहाँ तक की जो भी विदेशी मंत्री या व्यापारी हमारे देश में आते हैं वो अपनी ही भाषा में काम करते हैं या भाषण देते हैं फिर उनके अनुवादक हमें हमारी भाषा या इंग्लिश में अनुवाद करके समझाते हैं……

जब वो अपनी भाषा नहीं छोड़ते तो हमें ह मारी राष्ट्रभाषा हिंदी को छोड़कर इंग्लिश में काम करने की क्या जरुरत है……


2. संस्कृति वस्त्रों में नहीं, चरित्र के विकास में है


एक बार जब स्वामी विवेकानन्द जी विदेश गए… तो उनका भगवा वस्त्र और पगड़ी देख कर लोगों ने पूछा, – आपका बाकी सामान कहाँ है ?


स्वामी जी बोले…. ‘बस यही सामान है’….


तो कुछ लोगों ने व्यंगय किया कि… ‘अरे! यह कैसी संस्कृति है आपकी ? तन पर केवल एक भगवा चादर लपेट रखी है…….कोट – पतलून जैसा कुछ भी पहनावा नहीं है ?


इस पर स्वामी विवेकानंद जी मुस्कुराए और बोले, – ‘हमारी संस्कृति आपकी संस्कृति से भिन्न है…. आपकी संस्कृति का निर्माण आपके दर्जी करते हैं… जबकि हमारी संस्कृति का निर्माण हमारा चरित्र करता है.


– संस्कृति वस्त्रों में नहीं, चरित्र के विकास में है.


3. सच्‍चा पुरुषार्थ


एक विदेशी महिला स्वामी विवेकानंद के समीप आकर बोली: “ मैं आपसे शादी करना चाहती हूँ “


विवेकानंद बोले: ” क्यों?


मुझसे क्यों ?

क्या आप जानती नहीं की मैं एक सन्यासी हूँ?”


औरत बोली: “मैं आपके जैसा ही गौरवशाली, सुशील और तेजोमयी पुत्र चाहती हूँ और ये तब संभव होगा जब आप मुझसे शादी करेंगे”


विवेकानंद बोले: “हमारी शादी तो संभव नहीं है, परन्तु हाँ एक उपाय है”


औरत: क्या?


विवेकानंद बोले “आज से मैं ही आपका पुत्र बन जाता हूँ, आज से आप मेरी माँ बन जाओ…


आपको मेरे रूप में मेरे जैसा बेटा मिल जायेगा.


औरत विवेकानंद के चरणों में गिर गयी और बोली, आप साक्षात् ईश्वर के रूप है.

इसे कहते है पुरुष और ये होता है पुरुषार्थ…


एक सच्चा पुरुष सच्चा मर्द वो ही होता है जो हर नारी के प्रति अपने अन्दर मातृत्व की भावना उत्पन्न कर सके।



4. गंगा हमारी माँ है और उसका नीर, जल नहीं, अमृत है


एक बार स्वामी विवेकानन्द जी अमेरिका में एक सम्मलेन में भाग ले रहे थे. सम्मलेन के बाद कुछ पत्रकारों ने उन से भारत की नदियों के बारे में एक प्रश्न पूछा.


पत्रकार ने पूछा – स्वामी जी आप के देश में किस नदी का जल सबसे अच्छा है?


स्वामी जी का उत्तर था – यमुना का जल सभी नदियों के जल से अच्छा है.


पत्रकार ने फिर पूछा – स्वामी जी आप के देशवासी तो बोलते है कि गंगा का जल सब से अच्छा है.


स्वामी जी का उत्तर था – कौन कहता है गंगा नदी है, गंगा हमारी माँ है और उस का नीर जल नहीं है, – अमृत है.


यह सुन कर वहाँ बैठे सभी लोग स्तब्ध रह गये और सभी स्वामी जी के सामने निरुत्तर हो गये.

भारतीय खुफिया एजेंसी राॅ से जुड़े रोचक तथ्य"

 



भारतीय खुफिया एजेंसी

                राॅ से जुड़े रोचक तथ्य"

             

खुफिया एजेंसियां किसी भी देश की सुरक्षा में अपना एक अलग महत्व रखती हैं. भारतीय खुफिया एजेंसी राॅ (RAW) हैं. क्या आप जानते हैं यह काम कैसे करता हैं? आपने रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) पर बहुत सी फिल्में भी देखी होगी लेकिन असलियत में इसके बारे में आपको कुछ भी नही पता होगा…


1. रॉ का कानूनी दर्जा अभी भी अस्पष्ट ही हैं। आखिर क्यों रॉ एक एजेंसी नहीं बल्कि विंग हैं?


2. रॉ का गठन 1962 के भारत-चीन युद्ध और 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद तब किया गया, जब इंदिरा गांधी सरकार ने भारत की सुरक्षा की जरूरत को महसूस किया.


3. अगर आपने इस एजेंसी के बारे में खबरों में या कहीं और ज़्यादा कुछ नहीं सुना है, तो आप इससे अंदाज़ा लगा सकते है कि यह वास्तव में कितना गुप्त हैं.


4. राॅ पर RTI नही डाल सकते, Q कि यह देश की सुरक्षा का मामला हैं.


5. राॅ में शामिल होने के लिए आपके माता-पिता भारतीय होने जरूरी हैं.


6. रॉ का सिद्धांत ‘धर्मो रक्षति रक्षितः’ है, जिसका मतलब है कि जो शख्स धर्म की रक्षा करता है वह हमेशा सुरक्षित रहता हैं.


7. राॅ सीधी अपनी रिपोर्ट प्रधानमंत्री को भेजती है. इसके डायरेक्टर का चुनाव, सेक्रेटरी(रिसर्च) द्वारा होता हैं.


8. ऐसे प्रत्याशी जिनका चुनाव रक्षा बलों से हुआ हो उन्हें इसमें शामिल होने से पहले अपने मूल विभाग से इस्तीफा देना आवश्यक हैं.


9. मिशन पूरा होने के बाद, अधिकारी को अनुमति होती है कि वह अपने मूल विभाग में वापस शामिल हो सकते हैं। अगर आपके पास इतना शौर्य नहीं बचा है तो आप बेशक वापस जा सकते हैं.


10. राॅ में शामिल होना कोई मालामाल होना नही हैं, वो आदमी इससे दूर ही रहे जो रिश्वत लेने वाले या लालची हो.


11. सिक्किम को भारत में शामिल करने का श्रेय भी बहुत हद तक रॉ को जाता हैं। रॉ ने वहां के नागरिकों को भारत समर्थक (प्रो इंडियन) बनाने में अहम भूमिका निभाई.


12. आपका राॅ में शामिल होने के सपना एक राज होना चाहिए और ये राज किसी को न बताएं.


13. यह एक डेस्क में बैठकर काम करने वाली नौकरी नहीं है। आप किसी मिशन पर हो, तो पूरी सम्भावना है कि आपके परिवार को भी नहीं पता होगा कि आप कहाँ हैं.


14. यह साबित करने के लिए हमेशा तैयार रहें कि आप दिन के चौबीसों घंटे, हफ्ते के सातों दिन, किसी भी परिस्थिति में काम कर सकते हैं और खुद को उन परिस्थितियों के अनुरूप ढाल सकते हैं.


15. अगर आप किसी खेल में अच्छे हैं तो यहाँ आपके प्रवेश के अवसर को बढ़ा देती हैं.


16. अपने विभाग से कुछ भी छिपाने की कोशिश न करें। अगर आपको लगता है कि होशयारी में आप उसे मात से सकते हैं तो आप गलत हैं.


17. चीनी, अफगानी या किसी दूसरी भाषा का ज्ञान आपको दूसरो से ऊपर खड़ा करता हैं.


18. भारत की खुफिया एजेंसी अपने आप ही आप तक पहुंचेगी। उन्हें खोजने की कोशिश मत करिए.


19. एक जासूस के राज़ उसकी मौत के साथ ही दफन हो जाते हैं। यहां तक कि उसकी पत्नी को तक नहीं पता होता कि उसका पति एक रॉ एजेंट हैं.


20. एक रॉ जासूस की ज़िन्दगी, फिल्मों में दर्शाई गई जासूस की ज़िन्दगी से कहीं से भी मेल नहीं खाती. लेकिन जासूसी में अव्वल होते हैं.


21. भारत के परमाणु कार्यक्रम को गोपनीय रखना रॉ की जिम्मेदारी थी.


22. रॉ में ड्यूटी पर तैनात अधिकारी को बंदूक नहीं मिलती। बचाव के लिए ये अपनी तेज बुद्धि का इस्तेमाल करते हैं.


23. रॉ का गठन अमेरिकी के सीआईए की तर्ज पर ही किया गया हैं। इसके ऑफिशल्स को अमेरिका, यूके और इजरायल में ट्रेनिंग ली जाती हैं.


24. राॅ में शामिल होने का सबसे अच्छा तरीका हैं UPSC पास करो और IPS या IFS पद पर कार्यरत हो जाओ.


25. यदि राॅ का एजेंट दूसरे देश में जासूसी करता पकड़ लिया जाए तो अपने देश की सरकार ही उनसे पल्ला झाड़ लेती है, उनकी किसी तरह की कोई सहायता नहीं करती हैं। और अंत में जब उनकी दुशमन देश में मौत हो जाती है तो उनको अपने वतन की मिट्टी तक नसीब नहीं होती हैं। कुछ ऐसा ही हुआ था भारत के रविन्द्र कौशिक के साथ.



New Added Fact: ये कोई परमानेंट जाॅब तो नही है लेकिन एक राॅ एजेंट की सैलरी 80 हजार से 1 लाख 30 हजार रूपए महीने तक होती है.

| प्यार के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्य |





 | प्यार के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्य | 



1. BBC में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार किसी को पहली नजर में ही पसंद करने में केवल 90 सेकंड से 4 मिनट का समय लगता है. जब आप किसी से बात करते हैं तो उस समय आपका इम्प्रैशन आपकी बॉडी लैंग्वेज पर ज्यादा निर्भर करता है ना-कि इस पर कि आप क्या बात कर रहे हैं.


2. कुछ रिसर्च के अनुसार जब लोग एक दूसरे के प्यार में होते हैं तो एक दूसरे की आँखों में देखने के महज 3 मिनट में उनका दिल एक साथ धड़कने लगता है.


3. अनेक अध्ययनों में यह साबित हुआ है कि दुनिया भर में ज्यादातर समय पुरुष पार्टनर ही प्यार का इज़हार पहले करते हैं. दुनिया के लगभग 90% लोग पहले ‘I Love You’ बोलते हैं.


4. किसी भी ऐसे व्यक्ति के साथ जिसे हम प्यार करते हैं उसे गले लगने पर हम राहत महसूस करते हैं. ऐसा Oxytocin, नाम के हारमोन की वजह से होता है जो गले लगने के दौरान हमारे शरीर में एक्टिव होता है.


5. मनुष्य हमेशा सोचता रहा है कि केवल वही ऐसा प्राणी है जो जीवन भर किसी एक व्यक्ति से प्यार कर सकता है और शादी कर सकता है. लेकिन रिसर्च बताते हैं कि बहुत सारे जानवर जैसे कि भेड़िए, लंगूर, बंदर, दीमक इत्यादि भी एकल प्यार/शादी (Monogamy) में भरोसा करते हैं.


6. आपने सुना होगा कि प्यार अँधा होता है, यह एक तरह का सच है. प्यार में होना और ड्रग्स लेना दोनों ही प्रक्रियाएं दिमाग के सामान हिस्से को प्रभावित करती हैं. दोनों ही परिस्थितियों में दिमाग के अंदर डोपामाइन नाम का कंपाउंड  बहता है जो हमें नशे जैसा महसूस कराता है.


7. दो प्यार करने वाले लोगों की पसंद – नापसंद धीरे-धीरे सामान होने लगती है. जब हम किसी ऐसे व्यक्ति से मिलते हैं जो हमें प्यार करता है तो हम उसकी बातों और काम-काज से प्रभावित महसूस करने लगते हैं.


8. कभी-कभी अपने प्रेमी की केवल फोटो देखने भर से हमें राहत मिलती है और हम अच्छा महसूस करने लगते हैं.


9. जितने ज्यादा समय तक दो प्रेमी अपने प्यार को दुनिया से छिपा कर रखते हैं उनके बीच का प्यार उतना ही बढ़ता जाता है. दरअसल किसी तीसरे का हस्तक्षेप न होने से उनके बीच ग़लतफ़हमियाँ कम होती है और वो अपने प्यार को ज्यादा अच्छे से निभा पाते हैं.


10. जब आप किसी खुश-हाल रिलेशनशिप में होते हो तो आपका व्यक्तित्व पहले से ज्यादा निखर कर आता है. जब हम किसे से प्यार करते हैं तो हम परवाह करना और दूसरों की इज़्ज़्त करना सीखते हैं. हम कुछ भी ऐसा नहीं करना चाहते जिससे हमारे साथी को दुःख पहुचे. इन्ही सब कोशिशों के बीच हम बेहतर इंसान बनने लगते हैं.


11. जिन लोगों को किसी का प्यार नहीं मिलता है वो लोग ज्यादा अकेलेपन और अवसाद से ग्रस्त होते हैं. ऐसे लोगों में ह्रदयघात की संभावना भी बढ़ जाती है. 


12. जब हम किसी के साथ casual relationship रखते हैं तो हम उसके शारीरिक सौष्ठव से प्रभावित होते हैं, लेकिन जब बात लम्बे समय तक सम्बन्ध निभाने की होती है तो साथी का व्यक्तित्व ज्यादा मायने रखता है.


13. प्यार किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के सालों तक किये रिसर्च से पता चलता है कि सफल और असफल प्यार आपकी ज़िंदगी को बना या बिगाड़ सकता है.


14.   journal Personal Relationships में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार जो कपल साथ में कॉमेडी मूवीज देखते हैं या साथ बैठकर ज्यादा हसते हैं उन लोगों की रिलेशनशिप ज्यादा मजबूत और संतोषजनक होती है. 


15. The Journal of Social Psychology द्वारा किये एक अध्ययन से पता चलता है कि पुरुष, महिलाओं की तुलना में जल्दी प्यार में पड़ जाते हैं. 


16. जो प्रेमी जोड़े अपने सेक्सुअल रिलेशनशिप में ज्यादा एक्टिव और खुले विचारों के होते हैं उनके आपसी सम्बन्ध दूसरों की तुलना में ज्यादा मजबूत होते हैं. 


17. स्टडीज के अनुसार जिन लोगों के प्रेम जीवन में स्थायित्व होता है उनका प्रोफेशनल जीवन तुलनात्मक तौर पर ज्यादा सफल होता है. ऐसे लोग ज्यादा पैसा कमाते हैं, प्रोमोशन पाते हैं और अपने जॉब से संतुष्ट महसूस करते हैं.


18. CNN की एक रिपोर्ट के अनुसार कुछ विशेष रंग के कपड़े पहनने से आपके पार्टनर का आपकी तरफ सेक्सुअल आकर्षण बढ़ सकता है. जैसे कि हो सकता है ब्लैक कलर की ड्रेस में आप किसी और रंग की ड्रेस से ज्यादा आकर्षक लगोगी.


19. जब हम किसी की तरफ प्यार से देखते हैं तो हमारे पलक फैल कर चौड़े हो जाते हैं. – Source


20. स्टडीज से निष्कर्ष निकला है की समय के साथ प्यार की प्राथमिकताएं बदल जाती हैं. प्यार की शुरुआत में जहां उत्साह, रोमांस और एडवेंचर ज्यादा होता है वहीं लगभग एक साल गुजरने के बाद आपके सम्बन्ध में गंभीरता ज्यादा आ जाती है. ऐसा होने का एक जैविक कारण है. यह दोनों प्रेमियों के अंदर neurotrophin protein के स्तर में बदलाव के कारण होता है.

21. कुछ लोग कभी प्यार का एहसास नहीं कर पाते हैं. इस रोग को hypopituitarism कहते हैं. इस रोग में व्यक्ति प्यार के भाव को समझने की क्षमता खो देता है.


22. जिन लोगों में आत्म सम्मान की भावना ज्यादा मजबूत होती है, उनका प्रेम जीवन भी ज्यादा खुश और मजबूत होता है.


23. जब आप किसी व्यक्ति को खतरे और मुसीबत की परिस्थिति में मिलती हैं तो उसके साथ आपके प्यार में पड़ने के आसार, सामान्य परिस्थितियों में मिले व्यक्ति की तुलना में ज्यादा मजबूत होते हैं. ऐसा शायद इसलिए होता है क्योंकि खतरे की स्थिति में किसी को साथ पाकर आप सुरक्षित महसूस करते हैं.


24. जीवन में अच्छी तरह से सेटलड लो लोगों की तुलना में स्ट्रगल कर रहे लोग, जॉब ढूंढ रहे लोग या घर से दूर रहने वाले लोग ज्यादा जल्दी प्यार में पड़ जाते हैं.


25. पुरुष और महिलाओं का दिमाग एक दूसरे को देखते समय अलग-अलग तरीके से काम करता है. जब पुरुष महिलाओं को प्रेमी के तौर पर देखते हैं तो दिमाग का Visual process करने वाला हिस्सा सक्रिय होता है वही जब महिलाएं पुरुषों को देखती हैं तो उनके दिमाग का याददाश्त वाला हिस्सा ज्यादा एक्टिव होता है.


26. सेक्स और प्यार को हमारा दिमाग अलग तरीके से देखता है. प्यार के बारे में सोचने पर हमारे दिमाग में रचनात्मक और गंभीर विचार आते हैं, वही जब हम सेक्स के बारे में सोचते हैं तो दिमाग तुरंत फैसले लेने के बारे में और केवल उस पल के बारे में ज्यादा सोचता है.


27. एक स्टडी के अनुसार भूखे पेट की तुलना में खाना खाने के बाद लोग ज्यादा अच्छे से रोमांस करते हैं.


28. जब हम किसी के प्यार में होते हैं तो हमारे काम करने की क्षमता कम हो जाती है. ऐसा दिमाग के एक जगह पर concentrate न कर पाने की वजह से होता है.


29. एक सर्वे के अनुसार अमेरिका की 52% महिलाएं सोचती हैं कि उनका पति उनके जन्म-जन्मान्तर का साथी (soulmate) नहीं है.


30. इतिहास में इंसानों के पसीने से ऐसे इत्र बनाए जाते थे जो प्रेम के लिए आकर्षण का काम करते थे. 

भगत सिंह के बारे में रोचक तथ्य

 







🔺भगत सिंह के बारे में रोचक तथ्य🔺



क्रांति का दूसरा नाम हैं भगत सिंह। इनका जन्म 1907 में और फाँसी 1931 में हुई. 23 साल की उम्र में भगत सिंह हंसते-हंसते फाँसी पर झूल गए थे. हम बचपन से किताबों में यही पढ़ते आ रहे हैं लेकिन कुछ ऐसी भी बाते होती हैं जो किताबों में नही बताई जाती. जैसे किताबों में भगत सिंह को शहीद बताया जाता हैं लेकिन भारत सरकार तो उन्हें शहीद नही मानती. आज हम शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के बारे में ऐसे ही रोचक तथ्य बताएंगे जो शायद आपको न पता हो.


1. बचपन में जब भगत सिंह अपने पिता के साथ खेत में जाते थे तो पूछते थे कि हम जमीन में बंदूक क्यों नही उपजा सकते.


2. जलियावाला बाग हत्याकांड के समय भग़त सिंह की उम्र सिर्फ 12 साल थी। इस घटना ने भगत सिँह को हमेशा के लिए क्रांतिकारी बना दिया.


3. भगत सिंह ने अपने काॅलेज के दिनो में ‘National Youth Organisation‘ की स्थापना की थी.


4. भग़त सिंह शादी नहीं करना चाहते थे। जब उनके माता-पिता उनकी शादी की योजना बना रहे थे, वह घर छोड़कर कानपुर आ गए थे। उन्होनें कहा अब तो आजादी ही मेरी दुल्हन बनेगी.


5. काॅलेज के दिनो में भग़त सिंह एक अच्छे अभिनेता भी थे. उन्होने बहुत से नाटकों में हिस्सा लिया. भग़त सिंह को कुश्ती का भी शौक था.


6. भग़त सिंह एक अच्छे लेखक भी थे वो उर्दू और पंजाबी भाषा में कई अखबारों के लिए नियमित रूप से लिखते थे.


7. भग़त सिंह ने अपना वेश वदलने के लिए अपने बाल कटवा लिए और दाढ़ी भी साफ करवा ली। अंग्रेजो से बचने के लिए ऐसा करना जरूरी था.


8. सेंट्रल असेंबली में भगत सिंह और उनके साथियों ने जो बम फेंके थे, वो निचले स्तर के विस्फोटक से बनाए गए थे, क्योंकि वह किसी को मारना नहीं, बल्कि अपना संदेश देना चाहते थे.


9. हिन्दू-मुस्लिम दंगों से दुःखी होकर भग़त सिंह ने घोषणा की थी कि वह नास्तिक हैं.


10. महात्मा गांधी की अहिंसा की नीतियों से भगत सिंह सहमत नहीं थे. भगत सिंह को लगता था कि बिना हथियार उठाए आजादी नहीं मिल सकती हैं.


11. भग़त सिंह को फिल्में देखना और रसगुल्ले खाना काफी पसंद था। वे राजगुरु और यशपाल के साथ जब भी मौका मिलता था, फिल्म देखने चले जाते थे। चार्ली चैप्लिन की फिल्में बहुत पसंद थीं। इस पर चंद्रशेखर आजाद बहुत गुस्सा होते थे.


12. ‘इंकलाब जिंदाबाद’ जैसे नारे भगत सिंह ने दिए थे.


13. देश की सरकार भगत सिंह को शहीद नहीं मानती है, जबकि आजादी के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले भगत सिंह हर हिन्दुस्तानी के दिल में बसते हैं.


14. भग़त सिंह के जूते, घड़ी और शर्ट आज भी सुरक्षित हैं.


15. भगत सिंह को फांसी की सजा सुनाने वाला न्यायाधीश जी.सी. हिल्टन था.


16. महात्मा गाँधी चाहते तो भगत सिँह की फांसी रूकवा सकते थे. लेकिन उन्होनें ऐसा नही किया.


17. भगत सिंह और उसके साथियों को फाँसी की सजा इसलिए सुनाई गई क्योकिं उन्होनें नेशनल असेम्बली में बम गिराया था.


18. आदेश के मुताबिक भग़त सिंह, राजगुरु और सुखदेव को 24 मार्च 1931 को फांसी लगाई जानी थी, सुबह करीब 8 बजे. लेकिन 23 मार्च 1931 को ही इन तीनों को देर शाम करीब सात बजे फांसी लगा दी गई और शव रिश्तेदारों को न देकर रातों रात ले जाकर व्यास नदी के किनारे जला दिए गए. अंग्रेजों ने भग़त सिंह और अन्य क्रांतिकारियों की बढ़ती लोकप्रियता और 24 मार्च को होने वाले संभावित विद्रोह की वजह से 23 मार्च को ही भग़त सिंह और अन्य को फांसी दे दी.


19. भग़त सिंह की चिता एक बार नही बल्कि दो बार जलाई गई थी.


20. भगत सिंह की अंतिम इच्छा थी कि उन्हें गोली मार कर मौत दी जाए। हालांकि, ब्रिटिश सरकार ने उनकी इस इच्छा को भी नज़रअंदाज़ कर दिया.




Toxic Relationship:- जहरीला रिश्ता कुछ निशानियों

  Toxic Relationship:- जहरीला रिश्ता कुछ निशानियों टॉक्सिक रिलेशनशिप क्या है, इन संकेतों से पहचानें:- क्या वह आपको इमोशनली ब्लैकमेल करता ...