🔰कया होता है MC बटन?
👉धयान रहे कैलकुलेशन पूरी करने के बाद MC बटन जरूर दबाएं वरना अगली कैलकुलेशन के रिजल्ट गलत हो सकते हैं Mc को मेमोरी क्लियर कहा जाता है यानी अभी तक की सारी कैलकुलेशन इस बटन से क्लियर हो जाती है
🔰कया होता है MR बटन?
👉अब हमारे दोनों कैलकुलेशन सेव हो चुके हैं अब संपूर्ण परिणाम जानने के लिए हम Mr बटन दबाएंगे Mr बटन का मतलब होता है मेमोरी रीकॉल, जो नतीजों को जानने के लिए इस्तेमाल किया जाता है
🔰कया होता है M+ बटन?
👉M+ का असली नाम 'मेमोरी प्लस' है इसका मेन काम है कैलकुलेशन को मेमोरी में जोड़ते जाना यानी दो अलगअलग अंगों का मल्टीप्लाई करके उनका कंबाइंड रिजल्ट निकालना।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें