बुधवार, 19 अक्टूबर 2022

लडकों से जुड़े साइकोलॉजी फैक्ट्स



 👁‍🗨साइकोलॉजी के अनुसार🧠🤏:-


🔰लडकों से जुड़े साइकोलॉजी  फैक्ट्स:-


👉व बिल्कुल नही चाहते कि उनकी पार्टनर किसी और से बात करे वजह शक नही बल्कि वे अपनी पार्टनर की परवाह करते हैं


👉य सामाजिक होते हैं उन्हें

समाज में किससे कैसा व्यवहार करना है इसकी अच्छी समझ होती है


👉उन्हें यदि किसी से सच्चा प्यार हो जाए तो उनके सामने कितनी ही धनवान या खूबसूरत लड़की क्यों ना आ जाए वो उसे बिलकुल भाव नहीं देते


👉लड़के हमेशा गुस्सेवाली प्रवत्ति के होते हैं, यदि उनकी पार्टनर, उनके दोस्त, उनके परिवार पर कोई चोट पहुंचाता है तो वो सामने वाले को बर्बाद करने की हैसियत रखते हैं चाहे खुद ही तबाह क्यों न हो जाएं


👉लड़के बड़े दिल वाले होते हैं पैसों का खर्चा करना और वापस उन्हें कमा लेना इन्हें बेहद अच्छे तरीके से आता है


👉लड़के बहुत इमोशनल होते हैं बड़ी बातों से ज्यादा किसी अपने द्वारा कही गई छोटी छोटी बातें इन्हें बेहद परेशान कर जाती हैं और वह छुप के रो भी लेते


👉लड़कों को प्यार मोहब्बत या टीवी नाटकों से हटकर दबंगई, गुंडागर्दी, आर्मी, डिटेक्टिव, राजनीतिक फिल्मों में ज्यादा दिलचस्पी होती है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Toxic Relationship:- जहरीला रिश्ता कुछ निशानियों

  Toxic Relationship:- जहरीला रिश्ता कुछ निशानियों टॉक्सिक रिलेशनशिप क्या है, इन संकेतों से पहचानें:- क्या वह आपको इमोशनली ब्लैकमेल करता ...