KGF Movie से सीखने लायक बाते:-
👉 जिंदगी में भले परिस्थिति कितनी भी विकट हो कभी हार मत मानो।
👉 आप किस तरीके से लक्ष्य को हासिल करेंगे कभी किसी को मत बताओ, चाहे वह आपका कितना भी करीबी हो या अपना हो।
👉 A के साथ प्लान B भी हमेशा तैयार रखो।
👉 सामने वालों को ऐसा दिखाओ की आप बहुत कमजोर हो।
👉 सही वक्त आने पर ही अपनी पूरी पावर का इस्तेमाल करो।
👉 दिमाग को इतना तेज बनाओ की वह हर इंसान के नजरिए से सोच सको
👉गिरना सीखो,क्यो की गिरोगे तो जितना अपने आप दिख जाओगे।
👉 कबी किसी से मत डरो, रिस्क लेना सीखो।
👉आप सब हासिल कर सकते हे खुद पर भरोसा रखो और अभी से अपने काम में लग जाओ👊😎
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें