सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण दैनिक सामान्य ज्ञान
🙇♂भौतिक विज्ञान
1. लैम्प की बत्ती में तेल चढ़ता है, क्योंकि ?- कैपिलरी क्रिया के कारण
2. सूई का पानी के ऊपर तैरने का कारण है ?- पृष्ठ तनाव
3. पानी से निकलने पर सेविंग ब्रश के बाल आपस में चिपक जाते हैं, इसका कारण हैं ?- पृष्ठ तनाव
4. द्रव की बूंद की आकृति गोलाकार होने का कारण है ?-पृष्ठ तनाव
5. यदि लोलक की लम्बाई चार गुणी कर दी जाए तो लोलक के झूलने का समय ?-दुगुना होता है
6. वाशिंग मशीन का कार्य सिद्धांत है ?-अपकेन्द्रण
7. एक लिफ्ट में किसी व्यक्ति का प्रत्यक्ष भार वास्तविक भार से कम होता है, जब लिफ्ट जा रही है ?-त्वरण के साथ नीचे
8. पानी में लोहे की सुई डूब जाती है लेकिन जहाज तैरता रहता है, यह किस सिद्धान्त पर आधारित है ?-आर्किमिडीज का सिद्धान्त
9.पानी के एक गिलास में एक बर्फ का टुकड़ा तैर रहा है, जब बर्फ पिघलती है तप पानी के स्तर पर क्या प्रभाव होगा ?-उतना ही रहेगा
10. भारहीनता की अवस्था में एक मोमबत्ती की ज्वाला का आकर हो जाएगा ?-वही रहेगा
11. किसकी इकाई न्यूटन-मीटर नहीं है ?-बल
12. वस्तु को गर्म करने पर उसके अणुओं ?- की चाल बढ़ जाएगी
13. ऊष्मा का मात्रक नहीं है ?-डिग्री सेल्सियस
14. जब जल ऊंचाई से गिरता है तो उसका ताप ?-बढ़ जाता है
15. चावल को पकाने में कहाँ अधिक समय लगेगा ?- माउण्ट एवरेस्ट पर
16. वह ताप जिस पर बर्फ, पानी और वाष्प संतुलन में रहता है, कहा जाता है ?-त्रिक बिन्दु
17. किसी द्रव का वाष्पीकरण होने से उसका तापमान ?-घटेगा
18. निम्नतापी इंजनों का अनुप्रयोग होता है ?-रॉकेट प्रौद्योगिकी में
19. वायुमण्डल में प्रकाश के विसरण का कारण है ?-धूलकण
20. आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है ?-प्रकीर्णन के कारण
Extra
1. इंद्रधनुष कितने रंग दिखाता है ?- 7
2 मृगतृष्णा बनने का कारण है ?- पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
3. पूर्ण आन्तरिक परावर्तन होता है, जब प्रकाश जाता है ?- हीरे से कांच में
4 किस गुण-धर्म के कारण पानी से भरे बर्तन में डुबाई गई छड़ी मुड़ी हुई प्रतीत होती है ?- अपवर्तन
5. सूर्य ग्रहण कब होता है ?- प्रतिपदा
6. प्रकाश का वेग सर्वप्रथम किसने ज्ञात किया ?- रोमर
7. प्रकाश में ध्रुवण की घटना से यह सिद्ध होता है कि प्रकाश तरंगें हैं ?- तरंग एवं कण दोनों के समान
8. प्रकाश का वेग अधिकतम होता है ?- निर्वात में
9. माध्यम के तापमान में वृद्धि के साथ प्रकाश की गति ?- वैसी ही रहती है
10. सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखाई देता है ?-किरीट
11. प्रकाश तरंग किस प्रकार की तरंग है ?- अनुप्रस्थ तरंग
12. डेसीबल होता है ?- एक ध्वनि स्तर का मापन
13. सोनार अधिकांशतः प्रयोग में लाया जाता है ?- नौसंचालकों द्वारा
14. अशुद्धियों के कारण द्रव का क्वथनांक ?-बढ़ जाता है
15. कमरे को ठंडा किया जा सकता है ?-सम्पीड़ित गैस को छोड़ने से
16. ऊष्मा गतिकी का प्रथम नियम किस अवधारणा की पुष्टि करता है ?- ऊर्जा संरक्षण
17. हीरा चमकदार दिखायी देता है ?-सामूहिक आंतरिक परावर्तन के कारण
18. कौन-सा धातु चुम्बक द्वारा आकर्षित नहीं होता है ?- बिस्मथ
19. चुम्बकीय फ्लक्स का मात्रक है ?- वेबर
20. प्रत्यावर्तीधारा को दिष्ट धारा में बदला जाता है ?- दिष्टकारी या ऋजुकारी या रेक्टिफायर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें