अर्थशास्त्र से सम्बन्धित टॉप महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
📕मद्रा और बैंकिंग । अर्थव्यवस्था
• 'ग्रेशम का नियम' किससे सम्बन्धित है?- मुद्रा के प्रचलन से
• हवाला' क्या है? -विदेशा मुद्रा विनिमय का अवैध कारोबार
• सरकार द्वारा पुरानी मुद्रा को समाप्त कर नई मुद्रा चलाना कहलाता है -विमुद्रीकरण
• वह अवस्था जिसमें मुद्रा का मूल्य गिर जाता है और कीमतें बढ़ जाती हैं, कहलाती है। "-मुद्रा स्फीति
• मुद्रा स्फीति से बाजार की वस्तुएँ -महँगी हो जाती हैं-
• मुद्रास्फीति से लाभान्वित होता है-ऋणी
• घाटे की वित्त व्यवस्था में व्यय और राजस्व का अन्तर अतिरिक्त कागजी मुद्रा छापकर पाटते हैं। इस युक्ति का उद्देश्य आर्थिक विकास है, परन्तु यदि यह विफल हुई तो इससे कौन-सी स्थिति उत्पन्न होती है? -मुद्रा स्फीति
• वह वर्ग कौन है जिसको मुद्रा स्फीति के कारण सबसे अधिक हानि होती -लेनदार
• भारत में सर्वप्रथम पत्र-मुद्रा का चलन कब प्रारम्भ हुआ था? -1806 ई.
• भारत की विदेशी मुद्रा का सर्वाधिक भाग खर्च होता है-पेट्रोलियम के आयात पर
• भारत में मुद्रा स्फीति मापी जाती है -थोक मूल्य सूचकांक द्वारा
• मुद्रा स्फीति की शून्य दर उस वर्ष में अवश्य मानी जाती है जब-वर्ष के प्रत्येक सप्ताह में मुद्रास्फीति की वार्षिक दर शून्य हो
• मुद्रा स्फीति को स्थायी रूप से किस प्रकार नियन्त्रित किया जा सकता है?-मुद्रा आपूर्ति की वृद्धि पर नियन्त्रण कर
• भारतीय मुद्रा को पूर्ण परिवर्तनीय बनाया गया-1993-94 के केन्द्रीय बजट में
• गिल्ट एण्ड बाजार किससे सम्बन्धित है? -सोना-चाँदी/सर्राफा
• भारतीय रिजर्व (R.B.I)बैंक है -केन्द्रीय बैंक
• भारत का सबसे बड़ा बैंक है-भारतीय रिजर्व बैंक
• भारत में किसे 'बैंको का बैंक' कहा जाता है? -भारतीय रिजर्व बैंक
• बैंक की नई शाखाएँ खोलने के लाइसैंस दिये जाते हैं-आर.बी.आई द्वारा
• आर.बी. आई. (RBI) का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है? -मुम्बई
• भारत में करेंसी नोट जारी करता है? -भारतीय रिजर्व बैंक
• भारतीय रिजर्व बैंक का लेखा वर्ष होता है -जुलाई-जून
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें