बुधवार, 25 मई 2022

☀️ दो शेरों की खूबसूरत दोस्ती ☀️

 ☀️ दो शेरों की खूबसूरत दोस्ती ☀️


एक बार जंगल मे दो शेरों की दोस्ती बिगड जाती है दोनों ही एक दुसरे के दुश्मन हो जाते हैं, फिर दोनों एक दूसरे से 10 साल तक बात तक नही करते।


एक बार पहले शेर और उसकी बीवी बच्चों को 25-30 कुत्ते नोचने लगते हैं दूसरा शेर आता है, और उन कुत्तों को केले के छिलके की तरह फाड़ के भगा देता है।


और फिर से दूर जा के बैठ जाता है, पहले शेर का बेटा उससे पूछता है कि पापा दूसरे शेर से तो आप बात तक नहीं करते,फिर भी उसने हमको क्यों बचाया ??


पहले शेर ने कहा बेटा, दोस्ती में भले ही नाराज़गी हो जाए, पर दोस्ती इतनी भी कमजोर नही होनी चाहिए। कि कुत्ते फायदा उठा लें।


इसीलिए कहा जाता है की दोस्त भले ही कम हों पर ऐसे हों जिनमे शेर जैसा दम हो,


मुसीबत आने पर शेर की तरह आपके साथ खड़े रहें। ज्यादा फालतू के कुत्ते पालने से कुछ नहीं होता।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Toxic Relationship:- जहरीला रिश्ता कुछ निशानियों

  Toxic Relationship:- जहरीला रिश्ता कुछ निशानियों टॉक्सिक रिलेशनशिप क्या है, इन संकेतों से पहचानें:- क्या वह आपको इमोशनली ब्लैकमेल करता ...