'ये आदतें छोड़ दीजिए.......👏
1.एक दो बार समझाने से यदि कोई नही समझ रहा है तो सामने वाले को समझाना,छोड़ दीजिए.
2.बच्चे बड़े होने पर वो ख़ुद के निर्णय लेने लगे तो उनके पीछे लगना,छोड़ दीजिए।
3.गिने चुने लोगों से अपने विचार मिलते हैं, यदि एक दो से नहीं जुड़ते तो उन्हें,छोड़ दीजिए।
3.एक उम्र के बाद कोई आपको न पूछे या कोई पीठ पीछे आपके बारे में गलत कह रहा है तो दिल पर लेना,छोड़ दीजिए।
4.अपने हाथ कुछ नहीं, ये अनुभव आने पर भविष्य की चिंता करना,छोड़ दीजिए।
5.यदि इच्छा और क्षमता में बहुत फर्क पड़ रहा है तो खुद से अपेक्षा करना,छोड़ दीजिए।
6.हर किसी का पद, कद, मद, सब अलग है इसलिए तुलना करना,छोड़ दीजिए।
7.बढ़ती उम्र में जीवन का आनंद लीजिए, रोज जमा खर्च की चिंता करना,छोड़ दीजिए।
8.उम्मीदें होंगी तो सदमे भी बहुत होंगे,यदि सुकून से रहना है तो लोगों से उम्मीदें करना छोड़ दीजिये.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें