मंगलवार, 25 अप्रैल 2023

लोकसभा में सदस्यों की संख्या

लोकसभा में सदस्यों की संख्या



♦️उत्तर प्रदेश - 80


♦️महाराष्ट्र - 48


♦️पश्चिम बंगाल - 42


♦️बिहार - 40


♦️तमिलनाडु - 39


♦️मध्यप्रदेश - 29


♦️कर्नाटक - 28


♦️गुजरात - 26


♦️राजस्थान - 25


♦️आन्ध्रप्रदेश - 25


♦️ओडिशा - 21


♦️केरल - 20


♦️तेलंगाना - 17


♦️झारखंड - 14


♦️असम - 14


♦️पंजाब - 13


♦️छत्तीसगढ़ - 11


♦️हरियाणा - 10


♦️उत्तराखंड - 5


♦️हिमाचल प्रदेश - 4


♦️मेघालय - 2


♦️अरुणाचल प्रदेश - 2


♦️मणिपुर - 2


♦️त्रिपुरा - 2


♦️सिक्किम - 1


♦️मिजोरम - 1


♦️गोवा - 2


♦️नागालैंड - 1

भारत के ऐतिहासिक एवं दर्शनीय स्थल :-

 भारत के ऐतिहासिक एवं दर्शनीय स्थल :- 


अमरनाथ गुफा➖काश्मीर


सूर्य मन्दिर (ब्लैक पगोडा)➖ कोणार्क


वृहदेश्वर मन्दिर➖तन्जौर


दिलवाड़ा मन्दिर- माउंट आबू


वृन्दावन गार्डन➖मैसूर


चिल्का झील➖ओड़ीसा


अजन्ता की गुफाएँ➖औरंगाबाद


मालाबार हिल्स➖ मुम्बई


शान्ति निकेतन➖ कोलकाता


रणथम्भौर का किला➖सवाई माधोपुर


आगा खां पैलेस➖पुणे


महाकाल का मन्दिर➖उज्जैन


कुतुबमीनार➖दिल्ली


एलिफैंटा की गुफाएँ➖ मुम्बई


ताजमहल➖ आगरा


इण्डिया गेट➖ दिल्ली


विश्वनाथ मन्दिर➖वाराणसी


साँची का स्तूप➖भोपाल


आमेर दुर्ग➖जयपुर


इमामबाड़ा➖ लखनऊ


गोमतेश्वर श्रवणबेलगोला➖ कर्नाटक


बुलन्द दरवाजा➖ फतेहपुर सीकरी


अकबर का मकबरा➖सिकन्दरा, आगरा


जोग प्रपात➖मैसूर


निशात बाग➖श्रीनगर


मीनाक्षी मन्दिर➖मदुरै


स्वर्ण मन्दिर➖अमृतसर


एलोरा की गुफाएँ➖औरंगाबाद


हवामहल➖जयपुर


जंतर-मंतर➖दिल्ली,जयपुर


शेरशाह का मकबरा➖सासाराम


एतमातुद्दौला➖आगरा


सारनाथ➖ वाराणसी के समीप


नटराज मन्दिर➖ चेन्नई


जामा मस्जिद➖ दिल्ली


जगन्नाथ मन्दिर➖ पुरी


गोलघर➖ पटना


विजय स्तम्भ➖चित्तौड़गढ़


गोल गुम्बद➖बीजापुर


गोलकोण्डा➖हैदराबाद


गेटवे ऑफ इण्डिया➖ मुम्बई


जलमन्दिर➖ पावापुरी


बेलूर मठ➖ कोलकाता


टावर ऑफ साइलेंस➖मुम्बई

ALL FRUITS SCIENTIFIC NAMES

 ALL  FRUITS SCIENTIFIC NAMES


◾️ Mango - आम का वैज्ञानिक नाम - Mangifera Indica ( मैग्नीफेरा इंडिका )


◾️ Orange - संतरा का वैज्ञानिक नाम - Citrus Sinensis ( साइट्रस सीनेन्सिस )


◾️ Papaya - पपीता का वैज्ञानिक नाम - Carica Papaya ( कैरीका पपाया )


◾️  Coconut - नारियल का वैज्ञानिक नाम - Coco Nucifera ( कोको न्यूसीफेरा )


◾️ Banana - केला का वैज्ञानिक नाम - Musa Paradisiaca ( मूसा पेराडिसिएका )


◾️ Pineapple - अनानास का वैज्ञानिक नाम - Comosus Pineapple ( कॉमोजस पाइनएप्पल )


◾️ Apple - सेब का वैज्ञानिक नाम - Malus Pumila/Domestica ( मेलस प्यूमिला/डोमेस्टिका )


◾️ Grape - अंगूर का वैज्ञानिक नाम - Vitis ( विटिस )


◾️ Pear - नाशपाती का वैज्ञानिक नाम - Pyrus Communis ( पाइरस कॉममुनिस )


◾️ Sugarcane - गन्ना का वैज्ञानिक नाम - Saccharum officinarum ( सच्चारुम औफिसीनेरम )


◾️ Litchi - लीची का वैज्ञानिक नाम -  Litchi Chinensis ( लीची चिन्नीसिस )


◾️ Beetroot - चुकंदर का वैज्ञानिक नाम - Beta Vulgaris ( बीटा वल्गैरिस )


◾️ Cucumber - खीरा का वैज्ञानिक नाम - Cucumis Sativus ( कुसुमिस सैटिवस )


◾️ Tamarind - इमली का वैज्ञानिक नाम - Tamarindus Indica ( तामारीन्दुस इंडिका )


◾️ Java Plum - जामुन का वैज्ञानिक नाम - Syzygium Cumini ( शायजियम क्यूमिनी )


◾️ Indian Jujube - बेर का वैज्ञानिक नाम - Ziziphus Mauritiana ( ज़िज़ीफस मौरीतियाना )


मात्रक एवं ईकाई

 


  💥मात्रक एवं ईकाई💥


🌞शक्ति का मात्रक है– वाट

━━━━━━━━━━━━━━━━━

🌞बल का मात्रक है– न्यूटन

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

🌞कार्य का मात्रक है– जूल

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

🌞चालक की वैधुत प्रतिरोधकता की मात्रक है– ओम मीटर

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

🌞परकाश वर्ष इकाई है– दूरी का

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

🌞परकाश वर्ष है– वह दूरी, जो प्रकाश 1 वर्ष में तय करता है|

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

🌞एक पारसेक, तारों संबंधी दूरियां मापने का मात्रक, बराबर है– 3.25 प्रकाश वर्ष

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

🌞पारसेक मात्रक है– दूरी की

एंपियर मापने की इकाई है– current

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

🌞मगा वाट बिजली के नापने की इकाई है जो– उत्पादित की जाती है

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

🌞तवरण का मात्रक है– मीटर प्रति सेकंड स्क्वायर

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

🌞आवेश का मात्रक है– न्यूटन सेकंड

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

🌞उष्मा का मात्रक है – कैलोरी

━━━━━━━━━━━━━━━━━━. 

🌞समुद्री जहाज की गति मापी जाती है– नॉट

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

🌞नौसंचालन का मात्रक है– नॉटिकल मील

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

🌞विभवांतर का मात्रक है– वोल्ट

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

🌞परकाश के तरंगधैर्य का मात्रक है – Angastram

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

🌞एक हॉर्स पावर में कितने वाट होते हैं-746

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

🌞ऊर्जा का मात्रक है– जूल

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

🌞दाब का मात्रक है– पास्कल

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

🌞उच्च वेग को प्रदर्शित करता है– मैक(mach)

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

🌞धवनि की प्रबलता की मात्रक है– डेसीबल

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

🌞शक्ति की इकाई है– अश्वशक्ति(हॉर्स पॉवर)

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

🌞नौसंचालन में दूरी की इकाई है– समुद्री मील

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

🌞कयूसेक में मापा जाता है – जल का बहाव

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

🌞ओजोन परत की ऊंचाई मापी जाती है– dabson(डॉबसन)

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

🌞महासागर में डूबी हुई वस्तुओं की स्थिति जानने के लिए यंत्र का प्रयोग करते हैं– सोनार

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

🌞नौसंचालाको द्वारा प्रयोग में लाया जाता है– सोनार

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

🌞धवनि की तीव्रता मापने वाले यंत्र हैं– ऑडियो मीटर

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

🌞वायु की चाल मापने वाला यंत्र है– एनीमोमीटर

━━━━━━━━━━━━━━━━━━


🌞विधुत प्रतिरोध का मात्रक है– ओम

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

🌞विधुत आवेश का मात्रक है  -कूलाम


━━━━━━━━━━━━━━━━━━

🌞करेंट का मात्रक है– एम्पिएर

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

🌞लम्बाई की न्यूनतम इकाई है– फर्मिमीटर

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

🌞भकम्प की तीव्रता मापी जाती है– रिक्टर पैमाने पर

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

🌞डॉबसन इकाई का प्रयोग  जाता है – ओजोन परत की मोटाई मापने में

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

🌞धवनि की तीव्रता को मापने वाला यन्त्र है– ऑडियोमीटर

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

🌞पईरोमीटर मापन में प्रयोग होता है– उच्च ताप

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

🌞मनोमीटर के द्वारा माप की जाती है – गैसों के दाब

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

🌞दाब मापने हेतु प्रयोग की जाती है – बैरोमीटर

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

🌞अमीटर प्रयोग की जाती है – करंट

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

🌞हाइग्रोमीटर मापन में प्रयोग होता है – आर्द्रता

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

🌞रक्त दब मापने के यन्त्र है – स्फिग्मोमैनोमीटर

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

🌞परकाश की तीव्रता मापने के लिए प्रयोग की जाती है – लक्समीटर

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

🌞सिस्मोग्राफ क्या रिकॉर्ड करता है– भूचाल

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

🌞रनगेज का प्रयोग होता है – वर्षामापी के लिए

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

🌞मात्रकों का अंतरराष्ट्रीय पद्धति कब लागू हुआ– 1971

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

🌞एस आई पद्धति में लेंस की शक्ति का मात्रक है– डायोप्टर

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

🌞लयूमेन मात्रक है- ज्योति फ्लक्स का

━━━━━━━━━━━━━━━━

━━

🌞कडेला मात्रक है– ज्योति तीव्रता का

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

🌞रडियोऐक्टिव धर्मिता का मात्रक है- क्यूरी

शनिवार, 22 अप्रैल 2023

भारतीय खुफिया एजेंसी राॅ(RAW)

 


 ●☞"भारतीय खुफिया एजेंसी राॅ(RAW)


खुफिया एजेंसियां किसी भी देश की सुरक्षा में अपना एक अलग महत्व रखती हैं. भारतीय खुफिया एजेंसी राॅ (RAW) हैं. क्या आप जानते हैं यह काम कैसे करता हैं? आपने रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) पर बहुत सी फिल्में भी देखी होगी लेकिन असलियत में इसके बारे में आपको कुछ भी नही पता होगा…


1. रॉ का कानूनी दर्जा अभी भी अस्पष्ट ही हैं। आखिर क्यों रॉ एक एजेंसी नहीं बल्कि विंग हैं?


2. रॉ का गठन 1962 के भारत-चीन युद्ध और 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद तब किया गया, जब इंदिरा गांधी सरकार ने भारत की सुरक्षा की जरूरत को महसूस किया.


3. अगर आपने इस एजेंसी के बारे में खबरों में या कहीं और ज़्यादा कुछ नहीं सुना है, तो आप इससे अंदाज़ा लगा सकते है कि यह वास्तव में कितना गुप्त हैं.


4. राॅ पर RTI नही डाल सकते, Q कि यह देश की सुरक्षा का मामला हैं.


5. राॅ में शामिल होने के लिए आपके माता-पिता भारतीय होने जरूरी हैं.


6. रॉ का सिद्धांत ‘धर्मो रक्षति रक्षितः’ है, जिसका मतलब है कि जो शख्स धर्म की रक्षा करता है वह हमेशा सुरक्षित रहता हैं.


7. राॅ सीधी अपनी रिपोर्ट प्रधानमंत्री को भेजती है. इसके डायरेक्टर का चुनाव, सेक्रेटरी(रिसर्च) द्वारा होता हैं.


8. ऐसे प्रत्याशी जिनका चुनाव रक्षा बलों से हुआ हो उन्हें इसमें शामिल होने से पहले अपने मूल विभाग से इस्तीफा देना आवश्यक हैं.


9. मिशन पूरा होने के बाद, अधिकारी को अनुमति होती है कि वह अपने मूल विभाग में वापस शामिल हो सकते हैं। अगर आपके पास इतना शौर्य नहीं बचा है तो आप बेशक वापस जा सकते हैं.


10. राॅ में शामिल होना कोई मालामाल होना नही हैं, वो आदमी इससे दूर ही रहे जो रिश्वत लेने वाले या लालची हो.


11. सिक्किम को भारत में शामिल करने का श्रेय भी बहुत हद तक रॉ को जाता हैं। रॉ ने वहां के नागरिकों को भारत समर्थक (प्रो इंडियन) बनाने में अहम भूमिका निभाई.


12. आपका राॅ में शामिल होने के सपना एक राज होना चाहिए और ये राज किसी को न बताएं.


13. यह एक डेस्क में बैठकर काम करने वाली नौकरी नहीं है। आप किसी मिशन पर हो, तो पूरी सम्भावना है कि आपके परिवार को भी नहीं पता होगा कि आप कहाँ हैं.


14. यह साबित करने के लिए हमेशा तैयार रहें कि आप दिन के चौबीसों घंटे, हफ्ते के सातों दिन, किसी भी परिस्थिति में काम कर सकते हैं और खुद को उन परिस्थितियों के अनुरूप ढाल सकते हैं.


15. अगर आप किसी खेल में अच्छे हैं तो यहाँ आपके प्रवेश के अवसर को बढ़ा देती हैं.


16. अपने विभाग से कुछ भी छिपाने की कोशिश न करें। अगर आपको लगता है कि होशयारी में आप उसे मात से सकते हैं तो आप गलत हैं.


17. चीनी, अफगानी या किसी दूसरी भाषा का ज्ञान आपको दूसरो से ऊपर खड़ा करता हैं.


18. भारत की खुफिया एजेंसी अपने आप ही आप तक पहुंचेगी। उन्हें खोजने की कोशिश मत करिए.


19. एक जासूस के राज़ उसकी मौत के साथ ही दफन हो जाते हैं। यहां तक कि उसकी पत्नी को तक नहीं पता होता कि उसका पति एक रॉ एजेंट हैं.


20. एक रॉ जासूस की ज़िन्दगी, फिल्मों में दर्शाई गई जासूस की ज़िन्दगी से कहीं से भी मेल नहीं खाती. लेकिन जासूसी में अव्वल होते हैं.


21. भारत के परमाणु कार्यक्रम को गोपनीय रखना रॉ की जिम्मेदारी थी.


22. रॉ में ड्यूटी पर तैनात अधिकारी को बंदूक नहीं मिलती। बचाव के लिए ये अपनी तेज बुद्धि का इस्तेमाल करते हैं.


23. रॉ का गठन अमेरिकी के सीआईए की तर्ज पर ही किया गया हैं। इसके ऑफिशल्स को अमेरिका, यूके और इजरायल में ट्रेनिंग ली जाती हैं.


24. राॅ में शामिल होने का सबसे अच्छा तरीका हैं UPSC पास करो और IPS या IFS पद पर कार्यरत हो जाओ.


25. यदि राॅ का एजेंट दूसरे देश में जासूसी करता पकड़ लिया जाए तो अपने देश की सरकार ही उनसे पल्ला झाड़ लेती है, उनकी किसी तरह की कोई सहायता नहीं करती हैं। और अंत में जब उनकी दुशमन देश में मौत हो जाती है तो उनको अपने वतन की मिट्टी तक नसीब नहीं होती हैं। कुछ ऐसा ही हुआ था भारत के रविन्द्र कौशिक के साथ.


26. ये कोई परमानेंट जाॅब तो नही है लेकिन एक राॅ एजेंट की सैलरी 80 हजार से 1 लाख 30 हजार रूपए महीने तक होती है.

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के बारे में रोचक तथ्य !

 


माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के बारे में रोचक तथ्य !



Microsoft (माइक्रोसॉफ्ट) दुनिया की जानी-मानी टेक कंपनी हैं.


यही वो कंपनी हैं जिसके दम पर बिल गेट्स  (Bill Gates) दुनिया का सबसे अमीर आदमी बन गया. 


आज हम आपको माइक्रोसाॅफ्ट कंपनी के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Microsoft Company Facts) बताने जा रहे हैं :


1. MicroSoft कंपनी का नाम पहले Micro-Soft रखा गया था, लेकिन बाद में बदल लिया और इसकी शुरूआत New Mexico से की गई थी.


2. बिल गेट्स व पॉल एलन ने एक दिन के अंदर कंपनी का लोगों डिजाईन किया था.


3. सन् 1987 में बिल गेट्स को 31 साल की उम्र में सबसे छोटे बिलियनयर का ख़िताब मिला। इसके बाद साल 1995 में वे दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए.


4. Microsoft कंपनी ने एक को दुनिया का सबसे अमीर आदमी, दो को खरबपति और 12,000 लोगो को अरबपति बनाया.


5. Microsoft कंपनी के 48,000 से ज्यादा पेटेंट्स हैं.


6. 1997 में Apple कंपनी तब बैंकरप्ट होते-होते बची, जब Microsoft ने Apple में 150 मिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट किया.


7. ऊपर दिया गया, Window XP का Background Wallpaper इतिहास में सबसे ज्यादा देखा गया फोटो हैं.


8. Computer start होने पर जो 6 सैकेंड की आवाज आती हैं उसे “Brian Emo” ने बनाया था.


9. शुरूआत में टीवी पर Windows की ads खुद बिल गेट्स करते थे.


10. माइक्रोसॉफ्ट ने टाईमैक्स के साथ मिल कर सबसे पहली स्मार्टवॉच तैयार की थी. जो कि साल 1994 में पेश हुई.


11. Microsoft की एप Excel ने सफलता के कई झंडे गाड़े हैं. आज यह हर जगह हैं.


12. Microsoft Campus में सबसे पसंदीदा फूड Pizza हैं.


13. Microsoft कंपनी के कर्मचारियों को “Softie” कहा जाता हैं.


14. Microsoft कंपनी कर्मचारियो को फ्री में ड्रिंक्स देती हैं.


15. Microsoft Campus में छोटे-छोटे खरगोशों की भरमार हैं.


16. मेडिना, वाशिंगटन में मौजूद बिल गेट्स के घर की कीमत आज करीब 123 मिलियन डॉलर हैं.

लाल बहादुर शास्त्री के बारे में रोचक तथ्य.. ✍️

 


 लाल बहादुर शास्त्री के बारे में रोचक तथ्य.. ✍️



रोचक तथ्य पढ़कर आपको भी पता लग जाएगा कि शास्त्री जी कितने महान इंसान थे। भारत के सफलतम प्रधानमंत्रियों में एक श्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म 2 अक्टूबर सन 1904 को उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में हुआ था। लाल बहादुर शास्त्री की स्वच्छ छवि के कारण 27 मई, 1964 को नेहरू जी के मृत्यु के बाद शास्त्री जी को देश की जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्होंने आजाद भारत के दूसरे प्रधानमंत्री के रूप में देश की बागडोर संभाली। 11 जनवरी, 1966 में ताशकंद में उनका निधन हो गया था। 


1. शास्त्री जी के सिर से पिता का साया काफी कम उम्र में ही उठ गया था। पढ़ने में कुशाग्र बुद्धि होने के कारण उन्होंने नाना-नानी के यहां रहकर प्राथमकि शिक्षा पूरी की। आर्थिक तंगी के कारण वो नदी तैरकर स्कूल में पढ़ाई करने जाते थे।


2. उनके पिता जी का नाम शारदा श्रीवास्तव प्रसाद और माता जी का नाम रामदुलारी देवी था। उनकी दो बहनें थीं। शास्त्री जी के पोते यानी अनिल शास्त्री के बेटे आदर्श शास्त्री ने 2014 में एप्पल कंपनी में अपनी अच्छी-खासी जॉब छोड़कर आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली।


3. काशी विद्यापीठ से शास्त्री की उपाधि मिलते ही जन्म से चले आ रहे जातिसूचक शब्द श्रीवास्तव को हटा कर अपने नाम के आगे हमेशा के लिए शास्त्री लगा लिया।


4. 16 मार्च 1928 को उनकी शादी मिर्जापुर के ललिता देवी से हुई थी और उन्होंने दहेज के तौर पर एक चरखा और कुछ गज कपड़ा लिया था।


5. स्वतन्त्रता के पश्चात उनको उत्तर प्रदेश के संसदीय सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था। गोविंद बल्लभ पंत के मंत्रिमंडल में परिवहन मंत्री के कार्यकाल में उन्होंने पहली बार महिला कंडक्टर्स की नियुक्ति की थी।


6. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठी की जगह पानी की बौछार का प्रयोग उन्होंने ही आरंभ किया था।


7. बहुत कम लोग ये बात जानते हैं कि परिवहन में जो आप महिलाओं के लिए आरक्षित सीट देखते हैं उनकी शुरुआत भी लाल बहादुर शास्त्री ने की थी.


8. शास्त्री जी की देन थी रेलवे में थर्ड क्लास। उन्होंने फर्स्ट क्लास और थर्ड क्लास के किराया में काफी अंतर कर दिया था। इससे कमजोर तबके के लोगों को बड़ी राहत मिली थी। एक रेल दुर्घटना के बाद उन्होंने 1956 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. यह उनकी मानवता का एक उदाहरण था.


9. भगत सिंह के जीवन पर बनी फ़िल्म ‘शहीद’ देखकर तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री रो पड़े थे.


10. सफेद क्रांति/दुग्ध क्रांति को लाल बहादुर शास्त्री ने ही अपने कार्यकाल में बढ़ावा दिया था। आनंद, गुजरात के अमूल दूध कॉपरेटिव के साथ मिलकर राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की स्थापना की।


11. 1964 में जब शास्त्री जी देश के प्रधानमंत्री बने तब अमेरिका से अनाज मंगाया जाता था और 1965  में युद्ध के दौरान भारत सूखे की मार झेल रहा था तो अमेरिका ने गेहूँ देने से मना कर दिया तब शास्त्री जी ने कहा नही चाहिए हमे तुम्हारें गले-सड़े गेहूँ.. और देशवासियों से अपील की कि हफ्ते में एक दिन उपवास रखे ताकि अनाज की कम लागत हो.


12. पाकिस्तान ने 1965 में यह सोचकर भारत पर हमला किया कि 1962 में चीन से लड़ाई के बाद भारत की ताकत कमजोर हो गई होगी, जब राष्ट्रपति ने आपात बैठक बुलाई और तीनों सेनाध्यक्ष ने कहा कि हमें बताइये कि अब क्या करना है तो शास्त्री जी का तत्काल उत्तर था कि आप देश की रक्षा कीजिए और हमें बताइये कि क्या करना है। शास्त्री जी के नेतृत्व में भारत ने पाक को कड़ी शिकस्त दी।


13. लाल बहादुर शास्त्री की दूरदर्शिता काबिले तारीफ थी। युद्ध के दौरान पंजाब के रास्ते लाहौर में सेंध लगाकर पाकिस्तान को पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया।


14. “जय जवान-जय किसान” का नारा शास्त्री जी ने दिया था। इससे भारत की जनता का मनोबल बढ़ा और देश एकजुट हो गया।


15. शास्त्री जी की मृत्यु आज तक एक रहस्य बनी हुई है. ताशकन्द समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद चीन में हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई. उनके इस अकस्मात निधन ने कई सवाल खड़े किए. उनके घर वाले और मानते थे कि उनकी हत्या ज़हर देकर की गई थी. अगर उस दिन पोस्टमार्टम हो गया होता तो सारी सच्चाई सामने आ जाती लेकिन ऐसा नही हो सका. शास्त्रीजी को उनकी सादगी, देशभक्ति और ईमानदारी के लिए आज भी पूरा भारत श्रद्धापूर्वक याद करता है। उन्हें मरणोपरान्त वर्ष 1966 में भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया।

"तनाव या डिप्रेशन के बारे में रोचक तथ्य"





 "तनाव या डिप्रेशन के बारे में रोचक तथ्य"


         

जीवन में कभी-कभार Low Feel करना एक सामान्य बात हैं. लेकिन जब ये एहसास बहुत समय तक बना रहे और आपका साथ ना छोड़े तो ये डिप्रेशन या तनाव हो सकता हैं. ऐसे में जीवन बड़ा नीरस और खाली-खाली सा लगने लगता हैं. ऐसे में ना दोस्त अच्छे लगते हैं और ना ही किसी और काम में मन लगता हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं. इन्हें अच्छे से पढ़े ये बाते आपके काम आ सकती हैं.



1. पूरी दुनिया में 35 करोड़ लोग डिप्रेशन के शिकार हैं.


2. महिलाओं के डिप्रेशन में जाने के चांस मर्दों के मुकाबले 2 गुणा ज्यादा होते हैं.


3. Antidepressants डिप्रेशन ठीक करने में 46%-54% तक कारगर होते हैं जबकि Placebos 31%-38% तक कारगर होते हैं.


4. तनाव की वजह से आप 3 से 4 गुना ज़्यादा सपने देखने लगते हैं.


5. तनाव आपको जल्दी बूढ़ा बना सकता हैं.


6. अमेरिका में हर 8 में से 1 आदमी डिप्रेशन से पीड़ित हैं.


7. Comedian और मजाकिया लोग ज्यादा डिप्रेशन में रहते हैं.


8. जो लोग इंटरनेट पर ज़्यादा वक़्त बिताते हैं उनके डिप्रेशन में जाने, अकेला महसूस करने और पागल होने के चांसेस ज़्यादा होते हैं.


9. 1945 के मुकाबले आज 10 गुना ज्यादा लोग तनाव में रहने लगे हैं.


10. Iceland में सबसे ज्यादा लोग डिप्रेशन में रहते हैं.


11. अब्राहिम लिंकन डिप्रेशन के शिकार थे और अपने साथ चाकू रखने से बचते थे. उन्हें डर लगता था की कहीं वे खुद को ही न मार लें.


12. हाथी और चिम्पांज़ी में भी डिप्रेशन और तनाव के लक्षण पाये गए हैं.


13. France में हर 5 में से 1 व्यक्ति डिप्रेशन का शिकार हैं.


14. डिप्रेशन में होने पर आपका दिमाग आप पर चालें चलने लगता हैं. ये आप में आत्महत्या का ख्याल भी बना सकता हैं. डिप्रेशन से बच कर रहें.


15. डिप्रेशन से बचने के लिए जो दो सबसे उम्दा तरीके बतलाए जाते हैं उनमें से एक जिम में कसरत करना और दूसरा पालतू जानवरों के साथ वक्त बिताना है। आपको अपने दिमाग को तंदरूस्त और मजबूत रखने के लिए कम से कम एक पालतू पशु रखना चाहिए।


16. डिप्रेशन आपको स्वार्थी बनाता हैं. दुःखी होने पर किसी और के बारे में सोचना मुश्किल होता हैं विवेक से काम लें और खुश रहने के तरीके अपनाएँ.


17. Depression की वजह से आप 65% समय तो चिंता में गुजार देते हैं.


18. लगातार चिड़चिड़ापन डिप्रेशन का लक्षण हो सकता हैं। अगर आप दुनिया, अपनी ज़िन्दगी और अपने चाहने वालों से परेशान है तो हो सकता है की ये आपके दिमाग का फितूर हो.


19. डिप्रेशन आपके चाहने वालों के लिए भी उतना ही खतरनाक है जितना की आपके लिए.


20. हर साल अमेरिका में 2 करोड़ नए लोग डिप्रेशन के शिकार हो जाते हैं.


21. तनाव वाला दिमाग चीजों को अलग तरह से देखता हैं.


22. 18 से 33 साल की उम्र तक आदमी सबसे ज्यादा तनाव में रहता हैं.


23. सिगरेट पीने वाले लोग, सिगरेट न पीने वाले और सिगरेट पीना छोड़ चुके लोगों की तुलना में अधिक तनाव ग्रस्त होते हैं.


24. देर रात तक कंप्यूटर पर काम आंखों, नसों और दिमाग में तनाव पैदा करता हैं.


25. ठन्डे पानी से नहाने से त्वचा अच्छी रहती है और तनाव दूर होता हैं.


26. तनाव में रहने वाला व्यक्ति खुद से ही झूठ बोलने की आदत पाल लेता है। आप चीजों से बचने की कोशिश करने लगते हैं या आप परिस्थितियों का सामने करने से कतराने लगते हैं.


27. 80% डिप्रेशन पीड़ितों को इलाज नहीं मिल पाता हैं.


28. Depressed लोगों को सर्दी ज़ुकाम लगने के चांसेस non-depressed लोगों के मुक़ाबले ज़्यादा होते हैं.


29. आधी उम्र होने के बाद testosterone की कमी की वजह से मर्दों के depression में जाने के चांसेस बढ़ जाते हैं.


30. मनोचिकित्सक कहते हैं कि तनाव या अवसाद के चलते आप ज्यादा सोचने लगते हैं और हमारा दिमाग उन समस्याओं को ईजाद कर लेता है जो पहले तक नहीं थीं.


31. आपको हफ्ते में कम से कम 2 से तीन बार सूर्योदय और सूर्यास्त को देखना चाहिए। आपको इससे तनाव से लड़ने में काफी मदद मिलेगी। यह एक मुफ्त और किफायती इलाज हैं.


32. वीडियो गेम खेलकर भी आप अपने तनाव से काफी हद तक मुक्ति पा सकते हैं। अगर कोई खेल आपको सकून देता है तो यह कतई न सोचें कि आप वक्त जाया कर रहे हैं.


33. Sex करने से तनाव कम होने के साथ-साथ सिर दर्द भी गायब हो जता हैं.


34. रात को अच्छी नींद लेने से तनाव को कुछ हद तक रोका जा सकता हैं.


35. गुस्से को Control करने के लिए आवश्यक है कि गहरी सांस लें और फिर बाहर निकालें. इस Process से Nervous System Active हो जाता है, जिससे दिल की गति धीमी हो जाती है. इससे तनाव और क्रोध कम होने लगता है. इसीलिए जब भी क्रोध आए तो तीन बार जोर से सांस लें और बाहर छोड़ दें.

महाराणा प्रताप के बारे में रोचक तथ्य.


महाराणा प्रताप के बारे में रोचक तथ्य.

महाराणा प्रताप, ये एक ऐसा नाम है जिसके लेने भर से मुगल सेना के पसीने छूट जाते थे. एक ऐसा राजा जो कभी किसी के आगे नही झुका. जिसकी वीरता की कहानी सदियों के बाद भी लोगों की जुबान पर हैं. वो तो हमारी एकता में कमी रह गई वरना जितने किलों का अकबर था उतना वजन तो प्रयाप के भाले का था. महाराणा प्रताप मेवाड़ के महान हिंदू शासक थे.

1. महाराणा प्रताप को बचपन में कीका के नाम से पुकारा जाता था. प्रताप इनका और राणा उदय सिँह इनके पिता का नाम था.

2. प्रताप का वजन 110 किलो और हाईट 7 फीट 5 इंच थी.

3. प्रताप का भाला 81 किलो का और छाती का कवच का 72 किलो था. उनका भाला, कवच, ढाल और साथ में दो तलवारों का वजन कुल मिलाकर 208 किलो था.

4. प्रताप ने राजनैतिक कारणों की वजह से 11 शादियां की थी.

5. महाराणा प्रताप की तलवार कवच आदि सामान उदयपुर राज घराने के संग्रहालय में सुरक्षित हैं.

6. अकबर ने राणा प्रताप को कहा था की अगर तुम हमारे आगे झुकते हो तो आधा भारत आप का रहेगा, लेकिन महाराणा प्रताप ने कहा मर जाऊँगा लेकिन मुगलों के आगे सर नही नीचा करूंगा.

7. प्रताप का घोड़ा, चेतक हवा से बातें करता था. उसने हाथी के सिर पर पैर रख दिया था और घायल प्रताप को लेकर 26 फीट लंबे नाले के ऊपर से कूद गया था.

8. प्रताप का सेनापति सिर कटने के बाद भी कुछ देर तक लड़ता रहा था.

9. प्रताप ने मायरा की गुफा में घास की रोटी खाकर दिन गुजारे थे.

10. नेपाल का राज परिवार भी चित्तौड़ से निकला है दोनों में भाई और खून का रिश्ता हैं.

11. प्रताप के घोड़े चेतक के सिर पर हाथी का मुखौटा लगाया जाता था. ताकि दूसरी सेना के हाथी कंफ्यूज रहें.

12. महाराणा प्रताप हमेशा दो तलवार रखते थे एक अपने लिए और दूसरी निहत्थे दुश्मन के लिए.

13. अकबर ने एक बार कहा था की अगर महाराणा प्रताप और जयमल मेड़तिया मेरे साथ होते तो हम विश्व विजेता बन जाते.

14. आज हल्दी घाटी के युद्ध के 300 साल बाद भी वहां की जमीनो में तलवारे पायी जाती हैं.

15. ऐसा माना जाता है कि हल्दीघाटी के युद्ध में न तो अकबर जीत सका और न ही राणा हारे। मुगलों के पास सैन्य शक्ति अधिक थी तो राणा प्रताप के पास जुझारू शक्ति की कोई कमी नहीं थी.

16. 30 सालों तक प्रयास के बाद भी अकबर, प्रताप को बंदी न बना सका. 29 जनवरी 1597 को शिकार दुर्घटना में injury की वजह से प्रताप की मृत्यु हो गई.  प्रताप की मौत की खबर सुनकर अकबर भी रो पड़ा था.



 

अल्बर्ट आइंनस्टाइन के बारे में रोचक

 





☞"अल्बर्ट आइंनस्टाइन के बारे में रोचक 


                      ✍️✍️


1. जब आइंस्टाइन का जन्म हुआ तब इनका सिर बहुत बड़ा था और इन्होंने 4 साल की उम्र तक बोलना भी शुरू नही किया था। मगर एक दिन जब 4 साल के आइंनस्टाइन अपने माता पिता के साथ रात के खाने पर बैठे थे तो उन्होने अपनी चार साल की चुप्पी तोडते हुए कहा -‘shoop बहुत गर्म है ‘। अपने बेटे के इस तरह से चार साल बाद एकदम बोलने से आइंनस्टाइन के माता-पिता हैरान हो गए।


2. आइंनस्टाइन समुद्री यात्रा करते समय और violin बजाते समय मोजे (जुराबे )पहनने पसंद नही करते थे।


3. जब आइंस्टाइन प्रिंसटन यूनिव्हर्सिटी में कार्यरत थे तो एक दिन university से घर वापस आते समय वे अपने घर का पता ही भूल गए। हालांकि प्रिंसटन के ज्यादातर लोग आइंस्टाइन को पहचानते थे, किंतु जिस texy में वे बैठे थे उसका driver उन्हें नहीं पहचानता था। आइंस्टाइन ने driver से कहा, “क्या तुम्हें आइंस्टाइन का पता मालूम है?” driver ने जवाब दिया, “प्रिंसटन में भला कौन उनका पता नहीं जानेगा? यदि आप उनसे मिलना चाहते हैं तो मैं आपको उनके घर तक पहुँचा सकता हूँ।” तब आइंस्टीन ने driver को बताया कि वे खुद ही आइंस्टाइन हैं और अपने घर का पता भूल गए हैं। यह जानकर driver ने उन्हें उनके घर तक पहुँचाया और आइंस्टाइन के बार-बार आग्रह के बावजूद भी, texy का भाड़ा भी नहीं लिया।


4. आइन्स्टीन ने एक बार कहा – “बचपन में मेरे पैर के अंगूठे से मेरे मोजों में छेद हो जाते थे इसलिए मैंने मोजे पहनना बंद कर दिया”।


5. कैलटेक (कैलिफोर्निया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) ने अलबर्ट आइंस्टाइन को एक समारोह में आमंत्रित किया। आइंस्टाइन अपनी पत्नी के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए। उन्होंने माउन्ट विल्सन पर स्थित अन्तरिक्ष वेधशाला भी देखी। उस वेधशाला में उस समय तक बनी दुनिया की सबसे बड़ी अन्तरिक्ष दूरबीन स्थापित थी। इतनी बड़ी दूरबीन को देखने के बाद श्रीमती आइंस्टाइन ने वेधशाला के प्रभारी से पूछा – “इतनी बड़ी दूरबीन से आप क्या देखते हैं?”प्रभारी को यह लगा कि श्रीमती आइंस्टाइन का खगोलशास्त्रीय ज्ञान कुछ कम है। उसने बड़े रौब से उत्तर दिया – “इससे हम ब्रम्हांड के रहस्यों का पता लगाते हैं।” “बड़ी अजीब बात है। मेरे पति तो यह सब उनको मिली चिठ्ठियों के लिफाफों पर ही कर लेते हैं” – श्रीमती आइंस्टाइन ने कहा।


6. नाजी गतिविधियों के कारण आइंस्टाइन को जर्मनी छोड़कर अमेरिका में शरण लेनी पड़ी। उन्हें बड़े-बड़े विश्वविद्यालयों ने अपने यहाँ आचार्य का पद देने के लिए निमंत्रित किया लेकिन आइंस्टाइन ने प्रिंसटन विश्वविद्यालय को उसके शांत बौद्धिक वातावरण के कारण चुन लिया। पहली बार प्रिंसटन पहुँचने पर वहां के प्रशासनिक अधिकारी ने आइंस्टाइन से कहा – “आप प्रयोग के लिए आवश्यक उपकरणों की सूची दे दें ताकि आपके कार्य के लिए उन्हें जल्दी ही उपलब्ध कराया जा सके।”आइंस्टाइन ने सहजता से कहा – “आप मुझे केवल एक ब्लैकबोर्ड, कुछ चाक, कागज़ और पेन्सिल दे दीजिये।” यह सुनकर अधिकारी हैरान हो गया। इससे पहले कि वह कुछ और कहता, आइंस्टाइन ने कहा – “और एक बड़ी टोकरी भी मंगा लीजिये क्योंकि अपना काम करते समय मैं बहुत सारी गलतियाँ भी करता हूँ और छोटी टोकरी बहुत जल्दी रद्दी से भर जाती है।”


7. जब लोग आइंस्टाइन से उनकी प्रयोगशाला के बारे में पूछते थे तो वे केवल अपने सर की ओर इशारा करके मुस्कुरा देते थे। एक वैज्ञानिक ने उनसे उनके सबसे प्रिय उपकरण के बारे में पूछा तो आइन्स्टीन ने उसे अपना फाउंटन पेन दिखाया। उनका दिमाग उनकी प्रयोगशाला थी और फाउंटन पेन उनका उपकरण।


8. आइंनस्टाइन की यादआसत कुछ ज्यादा अच्छी नही थी .उन्हें Dates और Phone numbers याद रखने में problem होती थी.यहाँ तक कि उन्हे खुद का नंम्बर याद नही रहता था .


9. आइंस्टाइन को सिगार पीना बहुत पसंद था। इतना कि एक बार वह नौका विहार के दौरान नदी में गिर गए और बाहर निकले तो पूरी तरह भीग चुके थे, लेकिन इस दौरान भी उन्होंने बडी हिफाजत से अपने पाइप को बचाए रखा। मॉन्ट्रियल स्मोकर्स क्लब के वह सदस्य थे। एक बार उन्होंने कहा था, सिगार पीने से दुनियादारी से जुडे या व्यावहारिक मामलों में सही नतीजों तक पहुंचने और शांत रह पाने में बहुत मदद मिलती है।


10. आइंन्स्टाइन का जन्मदिन 14 मार्च को पूरी दुनिया में ‘जीनियस डे’ के रूप में मनाया जाता है।


11. आइंनस्टाइन बढ़ीया काम करने के लिए रात को 10 घंटे तक सोते थे

डॉल्फिन के बारे में रोचक तथ्य'

 




☞"डॉल्फिन के बारे में रोचक तथ्य'


एक बात शुरूआत में ही साफ कर देना चाहता हूँ कि डॉल्फिन की गिणती मछली में नही बल्कि स्तनधारी में होती है। आज हम आपको डाॅल्फिन्स के बारे में मजेदार तथ्य बताने जा रहे है…


1. डॉल्फिन टेलिफोन पर एक दूसरे से बातचीत कर सकती है, और पता लगा सकती है कि सामने फोन पर कौन है जैसे:- उसका बेटा etc.


2. फिलहाल पृथ्वी पर डॉल्फिन्स की 41 जीवित प्रजातियाँ है। इनमें से 37 समुंद्रों में और 4 नदियों में पाई जाती है।


3. जानवरों में सबसे लंबी याददाशत डॉल्फिन की ही होती है।


4. डॉल्फिन की उम्र 15 साल होती है, कुछ प्रजातियाँ 50 साल तक भी जिंदा रहती है।


5. डॉल्फिन, इंसानों से 10 गुना ज्यादा सुन सकती है, लेकिन इन्हें खूशबू और बदबू नही आती।


6. सबसे छोटी डॉल्फिन 4 फीट की और सबसे लंबी डाॅल्फिन 32 फीट की है।


7. डॉल्फिन के दाँत होते है लेकिन ये भोजन को कभी चबाती नही, बल्कि सीधे निगल जाती है।


8. सबसे छोटी डॉल्फिन 40 किलो की और सबसे बड़ी डॉल्फिन 9,000 किलो की है।


9. डॉल्फिन खुद को शीशे में पहचान सकती है।


10. अमेरिकी नेवी के पास 75 प्रशिक्षित की गई Dolphins है जो उनकी पानी के अंदर माइन्स और दुश्मन तैराकों को ढूंढने में मदद करती है।


11. Dolphin एक आँख खोल कर सोती है।


12. डॉल्फिन 36km/hour की स्पीड से भी तैर सकती है जबकि इंसान अधिकत्तम 8.6km/h की स्पीड से ही तैर पाते है।


13. डॉल्फिन और व्हेल जब बच्चे को जन्म देती है तब पहले उसकी पूँछ निकलती है ना कि सिर।


14. Male dolphins को “bulls” और female dolphins को “cows” कहा जाता है।


15. पहली दो मुँह वाली डॉल्फिन 2014 में तुर्की की एक बीच पर पाई गई थी।


16. Dolphins, का सेक्स नाभि से नाभि में होता है।


17. जब ‘Killer Whale’ और ‘Bottlenose Dolphin’ का आपस में सेक्स करवाया गया तो एक नई प्रजाति “Wolphin” पैदा हुई।


18. डॉल्फिन और व्हेल जब बहुत ज्यादा खुश होती है तब वो चिल्लाने लगती है।


19. डॉल्फिन अपनी त्वचा की ऊपरी परत्त को हर 2 घंटे में उतार देती है।


20. ब्रिटिश पानी में जितनी डॉल्फिन मौजूद है उन सभी पर इंग्लैंड की महारानी का हक है।


21. डॉल्फिन समुंद्र का पानी नही पीती, क्योंकि ये इन्हें बीमार और यहाँ तक की मार भी सकता है, dolphin जो भोजन खाती है उसी से पानी की आपूर्ति कर लेती है।


22. डॉल्फिन हमारी तरह automatically सांस नही लेती, यही कारण है कि नींद में भी इनके दिमाग का एक हिस्सा जगा रहता है ताकि सांस लेती रहे।


23. डॉल्फिन पानी में 990ft. की गहराई तक जा सकती है और पानी से 20ft. ऊपर तक उछल सकती है। (यानि दो मंजिला इमारत के बराबर)।


24. यदि आपको कोई डॉल्फिन समुंद्र से बाहर बीच पर मिलती है तो उसे वापिस पानी में भेजने की कोशिश न करे. क्योंकि ये ऐसा बीमार होने पर डूबने से बचने के लिए करती है।

सोमवार, 17 अप्रैल 2023

GRAND MASTERS OF INDIA #CHESS :-

 GRAND MASTERS OF INDIA #CHESS :-




♦️78th : Koustav Chatterjee : West Bengal.


♦️77th :  Aditya Mittal : Maharashtra.


♦️76th : Pranav Anand : Karnataka.


♦️75th : V. Pranav : Tamil Nadu.


♦️74th : Rahul Shrivastava P : Telangana.


♦️73rd : Bharath Subramanian : Tamil Nadu.


♦️72nd : Mitrabha Guha : West Bengal.


♦️71st : Sankalp Gupta :  Maharashtra.


♦️70th : Raja Ritwik : Telangana.


♦️69th : Harshit Raja : Maharashtra.


♦️68th : Arjun Kalyan : Tamil Nadu.


♦️67th : Leon Mendonca : Goa.


♦️66th : G Akash : Tamil Nadu.


♦️65th : Raunak Sadhwani : Maharashtra.


♦️64th : Prithu Gupta : Delhi.


♦️63rd : Girish Kaushik :  Karnataka.


♦️62nd : Swayams Mishra : Odisha.


♦️61st : P. Iniyan : Tamil Nadu.


♦️60th : D Gukesh : Tamil Nadu.


◾️WORLD CHESS FEDERATION :-


♦️Founded : 1924

♦️HQ : Lausanne, Switzerland

♦️President : Arkady Dvorkovich.

♦️Member Counties : 195.


◾️SOME IMPORTANT POINTS :-


♦️India's 1st Grandmaster : Vishwanath Anand : Tamil Nadu.


♦️India's 1st Women Grandmaster : S Vijaylaxmi : Tamil Nadu.


♦️India's Youngest Chess Grandmaster : Abhimanyu Mishra : Indian American.

SOME IMPORTANT INTERNATIONAL ORGANISATIONS :-

  SOME IMPORTANT INTERNATIONAL ORGANISATIONS :-


🟠UNITED NATIONS [UN].

◼️Formation : 1945.

◼️HQ : Yew York, USA. 

◼️Member Countries : 193.


🟠FOOD & AGRICULTURE ORGANIZATION [FAO].

◼️Formation : 1945.

◼️HQ : Rome, Italy

◼️Member Countries : 197.


🟠International Labour Organization [ILO].

◼️Formation : 1919.

◼️HQ : Geneva, Switzerland.

◼️Member Countries : 187.


🟠International Civil Aviation Organization [ICAO].

◼️Formation :  1947. 

◼️HQ : Montreal, Canada.


🟠International Maritime Organization [IMO].

◼️Formation : 1948.

◼️HQ : London, UK.

◼️Member Countries : 174.


🟠United Nations Development Programme [UNDP]

◼️Formation : 1965

◼️HQ : New York, USA

◼️Member Countries : 170.


🟠United Nations Environment Programme [UNEP]

◼️Established : 1972

◼️HQ : Nairobi, Kenya.


🟠United Nations Population Fund [UNFPA]

◼️Formation : 1969

◼️HQ : New York, USA


🟠United Nations Children Fund [UNICEF]

◼️Formation : 1946

◼️HQ : New York, USA.


🟠World Food Programme [WEP]

◼️Formation : 1961

◼️HQ : Rome, Italy.


🟠International Air Transport Association.

◼️Founded : 1945

◼️HQ : Canada, Montreal.


🟠United Nations Educational, Scientific and Cultural Organizations [UNESCO]

◼️Formation : 1945

◼️HQ : Paris, France.

◼️Member Countries : 193.


🟠United Nations Industrial Development Organization [UNIDO]

◼️Formation : 1966

◼️HQ : Vienna, Austria.


🟠United Nations World Tourism Organization [UNWTO]

◼️Formation : 1974

◼️HQ : Madrid, Spain.


🟠Universal Postal Union [UPU]

◼️Formation : 1874

◼️HQ : Bern, Switzerland


🟠World Health Organization [WHO]

◼️Formation : 1948.

◼️HQ : Geneva, Switzerland.

◼️Member Countries : 193


🟠World Meteorological Organization [WMO]

◼️Formation : 1950

◼️HQ : Geneva, Switzerland.


🟠World Intellectual Organization [WIPO]

◼️Formation : 1967

◼️HQ : Geneva, Switzerland.


🟠World Trade Organisation [WTO]

◼️Formation : 1995

◼️HQ : Geneva, Switzerland.

◼️Member Countries : 164.


🟠International Trade Centre [ITC]

◼️Established : 1964

◼️HQ : Geneva, Switzerland.


🟠Organization for Economic Cooperation and Development [OECD]

◼️Founded : 1961

◼️HQ : Paris, France

◼️Member Countries : 37.


🟠International Atomic Energy Agency [IAEA]

◼️Established : 1957

◼️HQ : Vienna, Austria.

◼️Member Counties : 173.


🟠Organization of Petroleum Exporting Countries [OPEC]

◼️Founded : 1960

◼️HQ : Vienna, Austria.

◼️Member Counties : 13.


🟠Commonwealth of Nations.

◼️Formation : 1932

◼️HQ : London, United Kingdom.

◼️Member Counties : 71.


🟠Amnesty International.

◼️Founded : 1961

◼️HQ : London, United Kingdom.


🟠North Atlantic Treaty Organization [NATO].

◼️Formation : 1949

◼️HQ : Brussels, Belgium.

◼️Member Counties : 30.


🟠Association of Southest Asian Nation [ASIAN]

◼️Founded : 1967.

◼️HQ : Jakarta, Indonesia.

◼️Member Countries : 10


🟠Asia - Pacific Economic Cooperation [APEC]

◼️Established : 1989

◼️HQ : Queenstown, Singapore.

◼️Member Counties : 21.


🟠Federation International De-Football Association.

◼️Founded : 1904.

◼️HQ : Zurich, Switzerland.

◼️Member Counties : 211.


🟠International Tennis Federation.

◼️Formation : 1913.

◼️HQ : London, United Kingdom.

◼️Member Counties : 211


🟠Asian Infrastructure Investment Bank [AIIB].

◼️Founded : 2016

◼️HQ : Beijing, China


🟠Shanghai Cooperation Organization [SCO].

◼️Founded : 1996

◼️HQ : Beijing, China

◼️Member Counties : 9


🟠United Nations Conference On Trade And Development [UNCTAD].

◼️Founded : 1964

◼️HQ : Geneva, Switzerland

◼️Member Counties : 194


🟠Asian Development Bank [ADB].

◼️Founded : 1966

◼️HQ : Manila, Philippines

◼️Member Counties : 68


🟠World Bank [WB].

◼️Founded : 1944

◼️HQ : Washington, DC

◼️Member Counties : 189


🟠International Monetary Fund [IMF].

◼️Founded : 1945

◼️HQ : Washington, DC

◼️Member Counties : 190


🟠International Court Of Justice.

◼️Founded : 1945

◼️HQ : The Hague, Netherlands

◼️Member Counties : 193


🟠Financial Action Task Force [FATF].

◼️Founded : 1989

◼️HQ : Paris, France

◼️Member Counties : 39

MOST IMPORTANT LIST OF REPORTS PUBLISHED BY INTERNATIONAL ORGANIZATIONS

 MOST IMPORTANT LIST OF REPORTS PUBLISHED BY INTERNATIONAL ORGANIZATIONS


💠 Democracy Index :  Economist Intelligence Unit (EIU)


💠 Global Liveability Ranking : Economist Intelligence Unit (EIU)


💠 Corruption Perception Index (CPI) : Transparency International


💠 Global Corruption Index :  Transparency International


💠 Human Capital Index : World Bank


💠 Ease of doing business index  : World Bank


💠 Global Risks Report : World Economic Forum (WEF)


💠 Global Competitiveness Index :  World Economic Forum (WEF)


💠 Global Gender Gap : World Economic Forum (WEF)


💠 Global Energy Transition Index : World Economic Forum (WEF)


💠 World Travel and Tourism Competitiveness Index : World Economic Forum (WEF)


💠 World Competitiveness Index : Institute for Management Development (IMD)


💠 Environment Performance Index  : Yale University and Columbia University


💠 Global Terrorism Index : Institute for Economics & Peace (IEP), Australia


💠 Global Peace Index : Institute for Economics & Peace (IEP), Australia


💠 Global Hunger Index  :  US based International Food Policy Research Institute (IFPRI), Germany based Welthungerhilfe and Irish NGO Concern Worldwide


💠 World Press Freedom Index : Reporters Without Borders (RWB)


💠 Global Financial Stability Report : International Monetary Fund (IMF)


💠 World Economic Outlook Report : International Monetary Fund (IMF)


💠 World Investment Report : United Nations Conference on Trade and Development (UNCTAD)


💠 World Happiness Report : United Nations Sustainable Development Solutions Network


💠 Human Development Index (HDI) : United Nations Development Programme (UNDP)


💠 World Employment and Social Outlook – Trends (WESO Trends) report :  International Labour Organisation (ILO)


💠 Climate Change Performance Index : Germanwatch


💠 Global Innovation Index : World Intellectual Property Organization (WIPO)


💠 Global Economic Freedom Index  : Fraser Institute, Canada


💠 International Intellectual Property (IP) Index : U.S. Chamber’s Global Intellectual Property Center (GIPC)

NATIONAL SPORTS AWARDS 2022-

 NATIONAL SPORTS AWARDS 2022-


💠 The Union Ministry of Sports and Youth Affairs has announced the National Sports Awards 2022 on 14 November 2022.


💠 These Awards will be presented by the President on 30 November 2022.


💠 The Awardees will receive their awards from the President of India at a specially organized function at Rashtrapati Bhavan on 30th November, 2022.

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

✔️ The six core awards which constitute India's National Sports Awards are..


1. Major Dhyan Chand khel Ratna Award (khel Ratan)

2. Arjuna Award

3. Dronacharya Award

4. Dhyan Chand Award

5. Maulana Abdul Kalam Azad Trophy (Maka Trophy)

6. Rashtriya khel protsahan Puruskar

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

⚫️ MAJOR DHYAN CHAND KHEL RATNA AWARD (khel RatanHighest Sports Award in India)

💠 Institute in - 1991-1992

💠 Case prize - Rs 25 Lakh

💠 First Recipient - Grandmaster Vishwanathan Anand (1991-1992)

💠 Youngest Recipient - Shooter Abhinav Bindra

💠 1st Women Recipient - Karnam Malleswari (1994-1995)

💠 Major Dhyan Chand khel Ratna Award 2022 -

💠 Achanta Sharath Kamal - Table Tennis (Tamil Nadu)


━━━━━━━━━━━━━━━━━━━


⚫️ ARJUN AWARD 

💠 25 sportspersons to be honoured with Arjuna Award in 2022

💠 Instituted in - 1961 

💠 Cash Prize - Rs 15 Lakh


♣️ Arjun Award 2022

💠 Seema Punia (Athletics)

💠 Eldhose Paul (Athletics)

💠 Avinash Mukund Sable (Athletics)

💠 Lakshya Sen (Badminton)

💠 HS Prannoy (Badminton)

💠 Amit (Boxing)

💠 Nikhat Zareen (Boxing)

💠 Bhakti Pradip Kulkarni (Chess)

💠 R Praggnanandhaa (Chess)

💠 Deep Grace Ekka (Hockey)

💠 Shushila Devi (Judo)

💠 Sakshi Kumari (Kabaddi)

💠 Nayan Moni Saikia (Lawn Bowl)

💠 Sagar Kailas Ovhalkar(Mallakhamb)

💠 Elavenil Valarivan (Shooting)

💠 Omprakash Mitharval(Shooting)

💠 Sreeja Akula (Table Tennis)

💠 Vikas Thakur (Weightlifting)

💠 Anshu (Wrestling)

💠 Sarita (Wrestling)

💠 Parveen (Wushu)

💠 Manasi Girishchandra Joshi (Para Badminton)

💠 Tarun Dhillon (Para Badminton)

💠 Swapnil Sanjay Patil (Para Swimming)

💠 Jerlin Anika J (Deaf Badminton)

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

⚫️ DRONACHARYA AWARD 

💠 Instituted in - 1985

💠 For Outstanding coaches in sports & Games

💠 Cash prize - 15 Lakh

💠 It's Devided into two Categories -

✔️ A - Regular Category

✔️ B - Lifetime Category


♣️ A - Regular Category 2022

💠 Jiwanjot Singh Teja (Archery)

💠 Mohammad Ali Qamar (Boxing)

💠 Suma Siddharth Shirur (Para Shooting)

💠 Sujeet Maan (Wrestling)


♣️ B - Lifetime Category -

💠 Dinesh Jawahar Lad - Cricket

💠 Shri Bimal Prafulla Ghosh - Football

💠 Shri Raj Singh - Wrestling

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

⚫️ DHYAN CHAND AWARD FOR LIFETIME ACHIEVEMENT -

💠 Instituted - 2002

💠 Cash Prize - Rs 10 Lakh


♣️ Dhyan Chand Award for Lifetime achivement in Sports 2022 -

💠 Ashwini Akkunji C (Athletics)

💠 Dharamvir Singh (Hockey)

💠 B C Suresh (Kabaddi)

💠 Nir Bahadur Gurung (Para Athletics)

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

⚫️ RASHTRIYA KHEL PROTSAHAN PURUSKAR 2022

💠 TransStadia Enterprises Private Limited, 

💠 Kalinga Institute of Industrial Technology, 

💠 Ladakh Ski & Snowboard Association

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

⚫️ MAULANA ABUL KALAM AZAD TROPHY -

💠 Instituted - 1956 - 57

💠 Cash Prize - 

💠 1st Position - Rs 15 Lakh

💠 2nd & 3rd Position - Rs 7.5 Lakh

♣️ Maulana Abul Kalam Azad Trophy 2022 -

💠 Guru Nanak Dev University, Amritsar (23rd Times Winner)

FIFA WORLD CUP 2022 DETAILS WITH AMAZING FACTS

 FIFA WORLD CUP 2022 DETAILS WITH AMAZING FACTS 


• Argentina defeat France on penalties to win the FIFA World Cup 2022


🏆FIFA WORLD CUP 2022

♦️ Edition : 22nd

♦️ Host Country : Qatar

♦️Teams : 32 

♦️ Champions : Argentina (3rd title)

♦️ Runners-up : France

♦️Argentina captain : Lionel Messi

♦️France captain : Hugo Lloris

💠 Opening match : Qatar and Ecuador [Al Bayt Stadium]

💠 Final match : Lusail Iconic Stadium

💠 Prize Money Winner : $42 million

💠 Runner-up : $30 million

💠 Most successful team : Brazil (5 times)

💠 FIFA World Cup 2026 : Canada/Mexico/USA ( 48 team)


         

🏆Golden Boot award (Top goalscorer)

🔷 Kylian Mbappé (France) [8 goals]


🏆 Golden Ball award (Best player)

🔷 Lionel Messi (Argentina)

 

🏆 FIFA Young Player Award

🔷  Enzo Fernánde (Argentina)


🏆 Golden Glove award (Best goalkeeper)

🔷 Emiliano Martínez (Argentina)


🏆 FIFA Fair Play Trophy

🔷  England


🔶 French player Kylian Mbappé became the first player to score a hat-trick in a World Cup final since Geoff Hurst in the 1966 final.


❇️ Argentina football team

🔷 Captain : Lionel Messi

🔷 Nickname : La albiceleste ('The White and Sky Blue')

🔷 Argentina won three FIFA World Cups: in 1978, 1986 and 2022

🔷 Argentina lifts FIFA World Cup after 36 years.


❇️ France Football team

🔶 Captain : Hugo Lloris

🔶 Nickname : Les Bleus (The Blues)

🔶 France national football team has won the FIFA World Cup twice - in 1998 and 2018 .


Ⓜ️ First FIFA World Cup was hosted in Montevideo, Uruguay in 1930.

Ⓜ️ The winner of this first FIFA World cup was Uruguay and the runner-up was Argentina.

IMPORTANT DAYs OF NOVEMBER :-

 IMPORTANT DAYs OF NOVEMBER :-


♣️31st October - 6th November.

♦️Vigilance Awareness Week.

🎪Theme : Corruption Free India for a Developed Nation.


♣️1st November.

♦️67th Foundation Day Of Madhya Pradesh.


♣️1st November.

♦️Foundation Day of Karnataka, Kerala, Punjab & Haryana.


♣️1st November.

♦️World Vegan Day.


♣️3rd November.

♦️Sandwich Day.


♣️3rd November.

♦️International Day For Biosphere Reserve.


♣️4th November.

♦️Ganga Utsav.


♣️5th November.

♦️World Tsunami Awareness Day.

🎪Theme : Sendai Seven Campaign.


♣️1st -5th November 

♦️India Water Week.

🎪Theme : Water Security for sustainable Development & Equity.

😍Venue : Greater Noida.

🔥 Edition : 7th.


♣️6th November.

♦️International Day For Preventing the Exploitation of the Environment In War & Armed Conflict.


♣️7th November.

♦️Infant Protection Day.


♣️7th November.

♦️National Cancer Awareness Day.


♣️7th November.

♦️C.V Raman [Birth Anniversary].


♣️8th November.

♦️Guru Nanak Gurupurab [553rd Birth Anniversary].


♣️8th November.

♦️World Radiography Day.

🎪Theme : Radiographers at the Forefront Patient Safety.


♣️9th November.

♦️22nd Foundation Day Of Uttrakhand.


♣️9th November.

♦️World Freedom Day.


♣️10th November.

♦️World Science Day for Peace & Development.

🎪Theme : Basic Science For Sustainable Development.


♣️10th November.

♦️World Quality Day.


♣️11th November.

♦️National Education Day. [Birth Anniversary of Maulana Abdul Kalam Azad].

🎪Theme : Changing Course, Transforming Education.


♣️12th November.

♦️World Pneumonia Day.

🎪Motto : Healthy Lungs For All.

🎪Theme : Pneumonia Affect Everyone.


♣️13th November.

♦️World Kindness Day.

🎪Theme : Be Kind Whenever Possible.


♣️14th November.

♦️World Diabetes Day.

🎪Theme : Access to Diabetes Care.


♣️14th November.

♦️Children's Day. [Birth Anniversary of Jawaharlal Nehru]


♣️15th November.

♦️Foundation Day Of Jharkhand.


♣️16th November.

♦️National Press Day.


♣️16th November.

♦️International Day For Tolerance.


♣️17th November.

♦️National Epilepsy Day.


♣️17th November.

♦️World Philosophy Day.


♣️18th - 24th November.

♦️World Antimicrobial Awareness Week.

😍Aim : To Spread Awareness About Antibiotics or Antimicrobial Resistance.

🎪Theme : Preventing Antimicrobial Resistance Together.


♣️19th November.

♦️World Toilet Day.

🎪Theme : Sanitation & GroudWater.


♣️19th November.

♦️National Integration Day. [Birth Anniversary of Indira Gandhi]


♣️19th November.

♦️International Men's Day.


♣️19th November.

♦️Women's Entrepreneurship Day.


♣️20th November.

♦️World Children Day.

🎪Theme : Inclusion, For Every Child.


♣️15th-21st November.

♦️National Newborn Week.

🎪Theme : Safety, Quality & Nurturing Care - Every Newborn's Birth Right.


♣️21st November.

♦️World Television Day.


♣️21st November.

♦️World Hello Day.


♣️21st November.

♦️World Fisheries Day.


♣️23rd November.

♦️General Lachit Barphukan [400th Birth Anniversary].


♣️25th November.

♦️International Day for the Elimination of Violence Against Women.


♣️26th November.

♦️National Milk Day.

😍Aim : To honour Dr Verghee Kurien & Education people about the Importance of Milk.


♣️26th November.

♦️Constitution Day Of India.


♣️27th November.

♦️National Organ Donation Day.


♣️27th November. [4th Sunday of November].

♦️74th Foundation Day of National Cadet Corps.

😍Motto : Unity & Discipline.


♣️29th November.

♦️International Jaguar Day.


♣️30th November.

♦️St.Andrew's Day.

WORLD BANK :-

  WORLD BANK :-


◾️Founded : 1944

◾️Headquarters : Washington DC.

◾️President : David Malpass.

◾️MD&CFO : Anshula Kant.

◾️Chief Economist : Carman Reinhart.

◾️Executive Director : Rajesh Khullar.

◾️Member Countries :189.


➢ World Bank Group : 5 (IBRD, IDA, IFC, MIGA and ICSID).


➢ All of these efforts support the Bank Group’s twin goals of ending extreme poverty by 2030 and boosting shared prosperity of the poorest 40% of the population in all countries.


➢ World Bank was created at the 1944 Bretton Woods Conference, along with the International Monetary Fund (IMF).


➢ India is a member of IBRD, IFC, IDA and MIGA. The country is not a member of the ICSID.

Indian Navy Operations

 Indian Navy Operations


🧰Operation Vijay (1961) 


🧰Operation Trident (1971)


🧰Operation Python (1971)


🧰Operation Cactus (1988)


🧰During Operation Restore Hope (1992–2003)


🧰Operation Parakram (2001)


🧰During Operation Enduring Freedom (2001)


🧰During 2004 Indian Ocean earthquake (Operation Madath, Operation Sea Waves, Operation Castor, Operation Rainbow, Operation Gambhir & Operation Rahat-II)


🧰Operation Sukoon (2006)


🧰Operation Searchlight (2014)


🧰Operation Raahat (2015)


🧰Operation Nistar (2018) – Operation by the Indian Navy using INS Sunayna to evacuate Indian citizens from Yemen Island of Socotra who were stranded by Cyclone Mekenu.


🧰Operation Madad (2018) – Indian Navy had launched Operation Madad, major rescue, and relief operation in flood-hit Kerala. The operation was launched to assist state administration and undertake disaster relief operations due to flooding in many parts of Kerala.

IMPORTANT DAYS OF SEPTEMBER

 IMPORTANT DAYS OF SEPTEMBER 


♣️1st September to 7th September

♦️National Nutrition Week

🎪Theme : Celebrate a World of Flavor.

😍Started : 1982


♣️2nd September.

♦️World Coconut Day.

🎪Theme : Growing Coconut for a Better Future & Life.


♣️5th September.

♦️International Day of Charity.


♣️5th September.

♦️National Teacher's Day.[Birth Anniversary of Dr Sarvepalli Radhakrishnan].


♣️7th September.

♦️International Day of Clean Air for Blue Skies.

🎪Theme : The Air, We Share.


♣️8th September.

♦️International Literacy Day.

🎪Theme : Transforming Literacy Learning Spaces ; Exploring Opportunities & Possibilities.


♣️8th September.

♦️World Physical Therapy Day.


♣️9th September.

♦️The Himalayan Diwas.


♣️9th September.

♦️International Day To Protect Education From Attack.


♣️10th September.

♦️World Suicide Prevention Day.

🎪Theme : Creating Hope Through Action.


♣️11th September.

♦️National Forest Martyrs Day.


♣️12th September.

♦️International Day for Sauth Sauth Cooperation.


♣️14th September.

♦️Hindi Diwas.

😍Started : 1953.


♣️15th September.

♦️Engineer's Day. [Birth Anniversary of M Visvesvaraya].

😍Started : 1968.


♣️15th September.

♦️International Day of Democracy.

🎪Theme : Importance of Media To Democracy, peace & Delivering on the Sustainable Development Goals.


♣️16th September.

♦️World Ozone Day.

🎪Theme : Montreal Protocol@35 : Global Cooperation Protecting Life On Earth.


♣️17th September.

♦️World Patient Safety Day.

🎪Theme : Medication Safety.

🔥Slogan : Medication Without Harm, "With a Call to Action To" Know, Check & Ask".


♣️17th September.

♦️International Coastal Cleanliness Day.


♣️17th September [3rd Saturday of September].

♦️Red Panda Day.


♣️18th September.

♦️The International Equal Pay Day.


♣️18th September.

♦️World Bamboo Day.


♣️18th September.

♦️Read An E-Book Day.


♣️21st September.

♦️World Alzheimer's Day.

🎪Theme : Know Dementia, Know Alzheimer's.


♣️21st September.

♦️International Day of Peace.

🎪Theme : End Racism. Build Peace.


♣️22nd September.

♦️World Rhino Day.

🎪Theme : Five Rhino Species Forever.


♣️23rd September.

♦️International Day of Sign Language.

🎪Theme : Sign Language Unite Us.


♣️19th - 25th September.

♦️International Week of Deaf People

🎪Theme : Building Inclusive Communities For All.


♣️19th - 25th September.

♦️International Week of Happiness At Work.


♣️25th September. [4th Sunday Of September]

♦️World Rivers Day.

🎪Theme : The Importance of Rivers to Biodiversity.


♣️25th September.

♦️Happy Antyodaya Diwas.[Birth Anniversary of Pandit Deendayal Upadhyay].


♣️25th September.

♦️World Pharmacist Day.

🎪Theme : Pharmacy United In Action For Healthier World.


♣️25th September [ 4th Sunday Of September].

♦️International Daughter's Day.


♣️26th September.

♦️World Contraception Day.


♣️26th September.

♦️World Environmental Health Day.

🎪Theme : Strengthening Environmental Health Systems For The Implementation Of The Sustainable Development Goals.


♣️27th September.

♦️World Tourism Day.

🎪Theme : Rethinking Tourism.


♣️28th September.

♦️World Rabies Day.[16th]

🎪Theme : One Health, Zero Deaths.


♣️28th September.

♦️International Day For Universal Access to Information.

🎪Artificial Intelligence, E-Governance & Access to Information.


♣️29th September.

♦️World Heart Day

🎪Theme : Use Heart For Every Heart.


♣️29th September.

♦️International Day of Awareness Of Food Loss & Waste.

🎪Theme : Stop Food Waste! For People & Planet.


♣️30th September.

♦️International Translation Day.

🎪Theme : A Word Without Barriers.


♣️1st - 30th September.

♦️5th Rashtriya Poshan Maah.

🔥Focus : "Mahila Aur Swasthya" & Baccha Aur Siksha.

😍Under : Ministry of Women & Child Development.

SOME IMPORTANT GI TAGS

 SOME IMPORTANT GI TAGS 


💠 Karuppur Kalamkari Painting : Tamil Nadu.


💠 Wada Kolam Rice : Maharashtra.


💠 Kangra Tea : Himachal Pradesh.


💠 Narasingapettai Nagaswaram : Tamil Nadu.


💠 Sirarakhong Chilly : Manipur.


💠 Tamenglong Orange : Manipur.


💠 Gulabi Minakshi : Uttar Pradesh.


💠 Kanniyakumari Clove : Tamil Nadu.


💠 Alibagh White Onion : Maharashtra.


💠 Judima Rice : Assam.


💠 Superfood Ant Chatney Kai Chutney : Odisha.


💠 Bardhaman : West Bengal.


💠 Sojat Mehndi : Rajasthan.


💠 Naga Cucumber : Nagaland.


💠 Kashmiri Saffron : Jammu and Kashmir.


💠 Khola Chili : Goa.


💠 Kandangi Saree : Tamil Nadu.


💠 Mithila Makhana : Bihar.


✔️ Some Important Point :-


💠 GI Tag Act - 1999.


💠 With this tag, grower will get the maximum price for their products.


💠 Once a product gets this tag, any person or company can not sell similar products under that name.


💠 This Tag is Valid for 10 Years.


💠 Karnataka has the highest GI Tags with 47 products followed by Tamil Nadu 39.

SOME IMPORTANT SUMMITs

SOME IMPORTANT SUMMITs 


◾️ G7 SUMMITs :-

♦️ G7 Summit 2022 : Germany : 48th.

♦️ G7 Summit 2023 : Japan : 49th.

♦️ G7 Summit 2024 : Italy : 50th.


◾️ G20 SUMMITs :-

♦️ G20 Summit 2022 : Indonesia : 17th.

♦️ G20 Summit 2023 : India : 18th.

♦️ G20 Summit 2024 : Brazil : 19th.


◾️ APEC SUMMITs :-

♦️ APEC Summit 2022 : Thailand.

♦️ APEC Summit 2023 : USA

♦️ APEC Summit 2024 : Brunei.

♦️ APEC Summit 2025 : South Korea.

♦️ APEC Summit 2026 : Peru.


◾️ BRICS SUMMIT :-

♦️ BRICS Summit 2022 :China : 14th.


◾️ ASEAN SUMMIT :-

♦️ ASEAN Summit 2022 : Combodia : 40th & 41st.


◾️ SCO Summit :-

♦️ Head of States.

♦️ Head of Governments.


♦️Head of State 2022 : Uzbekistan.

♦️Head of Governments 2022 : China.

SOME IMPORTANT POINTS ABOUT ICC

SOME IMPORTANT POINTS ABOUT ICC




🏛Founded : 1909

🏛Chairman : Grey Barclay

🏛CEO : Geoff Allardice

🏛HQ : Dubai, United Arab Emirates

🏛Membership : 108

👁‍🗨Note - Three new members Countries :-

🔥 Uzbekistan, Combodia & Cote D'lvoire.



◼️ ICC PLAYER OF THE MONTH 2022 :-


🏆 January.

🧍‍♂️Keegan Petersen - Sauth Africa.

🧍‍♀️Heather Knight - England.


🏆 February.

🧍‍♂️ Shreyas Lyer - India.

🧍‍♀️ Amelia Kerr - New Zealand.


🏆March.

🧍‍♂️Babar Azam - Pakistan.

🧍‍♀️Rachael Haynes - Australia.


🏆April.

🧍‍♂️Keshav Maharaj - Sauth Africa.

🧍‍♀️Alyssa Healy - Australia.


🏆May.

🧍‍♂️Angelo Mathews - SriLanka.

🧍‍♀️Tuba Hasan - Pakistan.


🏆June.

🧍‍♂️Jonny Bairstow - England.

🧍‍♀️Star Marizanne - South Africa.


🏆July

🧍‍♂️Prabath Jayasurya - Sri Lanka.

🧍‍♀️Emma Lamb - England.


🏆August.

🧍‍♂️Sikander Raza - Zimbabwe.

🧍‍♀️Tahila McGrath - Australia.


🏆September.

🧍‍♂️Mohammed Rizwan - Pakistan.

🧍‍♀️Harmanpreet Kaun - India.


🏆OCTOBER.

🧍‍♂️Virat Kohli - India.

🧍‍♀️Nida Dar - Pakistan.



◼️ UPCOMING EVENTS OF T20 WORLD CUP :-


🔶 2022 ICC Men’s T20 World Cup Australia.

🔷 2024 ICC Men’s T20 World Cup United States & West Indies.

🔶 2026 ICC Men’s T20 World Cup India & Sri Lanka.

🔷 2028 ICC Men’s T20 World Cup Australia & New Zealand.

🔶 2030 ICC Men’s T20 World Cup England, Ireland & Scotland.

🔷 2023 ICC Women’s World Cup South Africa.



◼️ UPCOMING EVENTS OF 50-50 OVERS WORLD CUPS :-


🔶 2023 ICC Men’s Cricket World Cup [50-50] India.

🔷 2027 ICC Men’s Cricket World Cup [50-50]South Africa, Zimbabwe & Namibia.

🔶 2031 ICC Men’s Cricket World Cup [50-50] India & Bangladesh.

IMPORTANT DAYS OF OCTOBER

 IMPORTANT DAYS OF OCTOBER 


♣️1st October.

♦️World Vegetarian Day.


♣️1st - 7th October.

♦️International Vegetarian Week.


♣️1st October.

♦️International Coffee Day.


♣️1st October.

♦️International Day of Older Persons.

🎪Theme : Resilience of Older Persons in a Changing World.

😍Started : 1991.


♣️1st October.

♦️National Pension System Diwas.


♣️2nd October.

♦️International Day Of Non-Violence. [153rd Birth Anniversary of Mahatma Gandhi].


♣️2nd October.

♦️118th Birth Anniversary of Lal Bahadur Shastri.


♣️3rd October. [1st Monday of October].

♦️World Habitat Day.

🎪Theme : Mind The Gap. Leave No One & No Place Behind.


♣️4th October.

♦️World Animal Welfare Day.

🎪Theme : Shared Planet.


♣️4th to 10th October.

♦️World Space Week.

🎪Theme : Space & Sustainability.


♣️5th October.

♦️World Teachers Day. [28th Anniversary].

🎪Theme : The Transformation of Education Begins With Teachers.


♣️7th October.

♦️World Cotton Day.


♣️8th October.

♦️Indian Air Force Day [90th Anniversary].


♣️8th October.

♦️World Migratory Bird Day. [2nd Saturday of May & October]

🎪Theme : Light Pollution.


♣️9th October.

♦️World Post Day.

🎪Theme :  Post For Planet.


♣️9th October.

♦️Indian Foreign Service Day.


♣️9th October.

♦️Raising Day of Territorial [73rd].


♣️10th October.

♦️World Mental Health Day.

🎪Theme : Make Mental Health & Well Being For All A Global Priority.


♣️11th October.

♦️International Day Of Girl Child.

🎪Theme : Our Time Is Now - Our Rights, Our Future.


♣️13th October.

♦️International Day For Disaster Reduction.

🎪Theme : Early Warning.


♣️14th Day.

♦️World Standard Day.

🎪Theme : Shared Vision For a Better World.


♣️14th October. [2nd Friday of October].

♦️World Egg Day.

🎪Theme : Egg For A Better Life.


♣️14th October.

♦️International E-Waste Day.

🎪Slogan : Recycle It All, No Matter How Small !


♣️15th October.

♦️World Students Day. [91st Birth Anniversary Of Dr APJ Abdul Kalam].


♣️15th October.

♦️Global Handwashing Day.

🎪Theme : Unite For Universal Hand Hygiene.


♣️15th October.

♦️Mahila Kisan Diwas or International Rural Women Day.

🎪Theme : Rural Women Cultivating Good Food For All.


♣️16th October.

♦️World Anesthesia Day


♣️16th October.

♦️World Food Day.

🎪Theme : Leave No One Behind.


♣️17th October.

♦️International Day For The Eradication Of Poverty.

🎪Theme : Dignity For All In Practice.


♣️24th October.

♦️United Nations Day.


♣️24th October.

♦️World Polio Day.


♣️24th October.

♦️World Development Information Day.


♣️24th-30th October.

♦️Disarmament Week.


♣️24th-31st October.

♦️Global Media & Information Literacy Week.

🎪Theme : Nurturing Trust ; A Media & Information Literacy Imperative.


♣️30th October.

♦️World Savings Day.


♣️31st October.

♦️National Unity Day.

Board of Control for Cricket in India (BCCI), #BCCI

 Board of Control for Cricket in India (BCCI)


🏏Founded - 1928


🏏Headquarters - Wankhede Stadium


🏏1st President - R E Grant Govan


🏏39th President - Roger Binny


🏏Vice president - Rajeev Shukla


🏏Secretary - Jay Shah


🏏Mens coach - Rahul Dravid


🏏Womens coach - Ramesh Powar

Reserve Bank of India (RBI), #RBI

 Reserve Bank of India (RBI)


🔷Founded – 1 April 1935


🔷RBI Nationalized – 1 January 1949


🔷Headquarters – Mumbai, Maharashtra


🔷RBI set up – Hilton Young Commission


🔷1st Governor – Sir Osborne Smith (Australia)


🔷1st Indian Governor – CD Deshmukh


🔷25th Governor – Shaktikanta Das

RBI Deputy Governor (4) 

🔷 Tavarna Rabi Sankar

🔷Mukesh Kumar Jain

🔹Michael D Patra

🔹M Rajeshwar Rao


🔶Five Subsidiaries of RBI

🔷Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation of India (DICGC) 


🔷Bharatiya Reserve Bank Note Mudran Private Limited (BRBNMPL)

Reserve Bank Information


🔷 Technology Private Limited (ReBIT)


🔷Indian Financial Technology and Allied Services (IFTAS)


🔷Reserve Bank Innovation Hub

BEST LIFE'S QOUTES EVER , #BESTLIFEQOUTES



















 

RAVINDRANATH TAIGOR KE BEST QOUTES








 

मुठ्ठी भर मेंढ़क l कुछ लोगों के व्यवहार को हर किसी का व्यवहार नहीं समझ लेना चाहिए

 आज का प्रेरक प्रसंग 


             *!! मुठ्ठी भर मेंढ़क !!*


 

बहुत समय पहले की बात है, किसी गाँव में मोहन नाम का एक किसान रहता था. वह बड़ा मेहनती और ईमानदार था. अपने अच्छे व्यवहार के कारण दूर-दूर तक लोग उसे जानते थे और उसकी प्रशंशा करते थे. पर एक दिन जब देर शाम वह खेतों से काम कर लौट रहा था तभी रास्ते में उसने कुछ लोगों को बाते करते सुना, वे उसी के बारे में बात कर रहे थे.


मोहन अपनी प्रशंशा सुनने के लिए उन्हें बिना बताये धीरे-धीरे उनके पीछे चलने लगा, पर उसने उनकी बात सुनी तो पाया कि वे उसकी बुराई कर रहे थे. कोई कह रहा था कि, “मोहन घमण्डी है.” तो कोई कह रहा था कि, “सब जानते हैं वो अच्छा होने का दिखावा करता है…”


मोहन ने इससे पहले सिर्फ अपनी प्रशंशा सुनी थी. पर इस घटना का उसके दिमाग पर बहुत बुरा असर पड़ा और अब वह जब भी कुछ लोगों को बाते करते देखता तो उसे लगता वे उसकी बुराई कर रहे हैं. यहाँ तक कि अगर कोई उसकी तारीफ़ करता तो भी उसे लगता कि उसका मजाक उड़ाया जा रहा है. धीरे-धीरे सभी ये महसूस करने लगे कि मोहन बदल गया है और उसकी पत्नी भी अपने पति के व्यवहार में आये बदलाव से दु:खी रहने लगी और एक दिन उसने पूछा, “आज-कल आप इतने परेशान क्यों रहते हैं; कृपया मुझे इसका कारण बताइये.”


मोहन ने उदास होते हुए उस दिन की बात बता दी. पत्नी को भी समझ नहीं आया कि क्या किया जाए पर तभी उसे ध्यान आया कि पास के ही एक गाँव में एक सिद्ध महात्मा आये हुए हैं और वो बोली, “स्वामी, मुझे पता चला है कि पड़ोस के गाँव में एक पहुंचे हुए संत आये हैं. चलिये हम उनसे कोई समाधान पूछते हैं.” अगले दिन वे महात्मा जी के शिविर में पहुंचे.


मोहन ने सारी घटना बतायी और बोला, महाराज उस दिन के बाद से सभी मेरी बुराई और झूठी प्रशंशा करते हैं, कृपया मुझे बताइये कि मैं वापस अपनी साख कैसे बना सकता हूँ!” महात्मा मोहन की समस्या समझ चुके थे.


“पुत्र तुम अपनी पत्नी को घर छोड़ आओ और आज रात मेरे शिविर में ठहरो.”, महात्मा कुछ सोचते हुए बोले.


मोहन ने ऐसा ही किया, पर जब रात में सोने का समय हुआ तो अचानक ही मेढ़कों के टर्र-टर्र की आवाज आने लगी. मोहन बोला, “ये क्या महाराज यहाँ इतना कोलाहल क्यों है ?”


“पुत्र, पीछे एक तालाब है, रात के वक़्त उसमें मौजूद मेंढ़क अपना राग अलापने लगते हैं!” “पर ऐसे में तो कोई यहाँ सो नहीं सकता?,” मोहान ने चिंता जताई. “हाँ बेटा, पर तुम ही बताओ हम क्या कर सकते हैं, हो सके तो तुम हमारी मदद करो”, महात्मा जी बोले.


मोहन बोला, “ठीक है महाराज, इतना शोर सुन के लगता है इन मेंढ़कों की संख्या हज़ारों में होगी. मैं कल ही गांव से पचास-साठ मजदूरों को लेकर आता हूँ और इन्हें पकड़ कर दूर नदी में छोड़ आता हूँ.” और अगले दिन मोहन सुबह-सुबह मजदूरों के साथ वहाँ पंहुचा, महात्मा जी भी वहीं खड़े सब कुछ देख रहे थे.


तालाब ज्यादा बड़ा नहीं था, 8-10 मजदूरों ने चारों ओर से जाल डाला और मेंढ़कों को पकड़ने लगे… थोड़ी देर की ही मेहनत में सारे मेंढ़क पकड़ लिए गए.


जब मोहन ने देखा कि कुल मिला कर 50-60 ही मेंढ़क पकड़े गए हैं तब उसने माहत्मा जी से पूछा, “महाराज, कल रात तो इसमें हज़ारों मेंढ़क थे, भला आज वे सब कहाँ चले गए, यहाँ तो बस मुट्ठी भर मेंढ़क ही बचे हैं.”


महात्मा जी गम्भीर होते हुए बोले, “कोई मेंढ़क कहीं नहीं गया, तुमने कल इन्हीं मेंढ़कों की आवाज सुनी थी. ये मुट्ठी भर मेंढ़क ही इतना शोर कर रहे थे कि तुम्हें लगा हज़ारों मेंढ़क टर्र-टर्र कर रहे हों. पुत्र, इसी प्रकार जब तुमने कुछ लोगों को अपनी बुराई करते सुना तो भी तुम यही गलती कर बैठे, तुम्हें लगा कि हर कोई तुम्हारी बुराई करता है. पर सच्चाई ये है कि बुराई करने वाले लोग मुठ्ठी भर मेंढ़क के सामान ही थे. इसलिए अगली बार किसी को अपनी बुराई करते सुनना तो इतना याद रखना कि हो सकता है ये कुछ ही लोग हों जो ऐसा कर रहे हों और इस बात को भी समझना कि भले तुम कितने ही अच्छे क्यों न हो ऐसे कुछ लोग होंगे ही होंगे जो तुम्हारी बुराई करेंगे.”


अब मोहन को अपनी गलती का अहसास हो चुका था, वह पुनः पुराना वाला मोहन बन चुका था.


*शिक्षा:-*

मित्रों, मोहन की तरह हमें भी कुछ लोगों के व्यवहार को हर किसी का व्यवहार नहीं समझ लेना चाहिए और सकारात्मक सोच से अपनी ज़िन्दगी जीनी चाहिए. हम कुछ भी कर लें पर जीवन में कभी ना कभी ऐसी समस्या आ ही जाती है जो रात के अँधेरे में ऐसी लगती है मानो हज़ारों मेंढ़क कान में टर्र-टर्र कर रहे हों. पर जब दिन के उजाले में हम उसका समाधान करने का प्रयास करते हैं तो वही समस्या छोटी लगने लगती है. इसलिए हमें ऐसी परिस्तिथि में घबराने के बजाये उसका उपाय खोजने का प्रयास करना चाहिए और कभी मुट्ठी भर मेंढ़कों से घबराना नहीं चाहिए.

Toxic Relationship:- जहरीला रिश्ता कुछ निशानियों

  Toxic Relationship:- जहरीला रिश्ता कुछ निशानियों टॉक्सिक रिलेशनशिप क्या है, इन संकेतों से पहचानें:- क्या वह आपको इमोशनली ब्लैकमेल करता ...