☞"डॉल्फिन के बारे में रोचक तथ्य'
एक बात शुरूआत में ही साफ कर देना चाहता हूँ कि डॉल्फिन की गिणती मछली में नही बल्कि स्तनधारी में होती है। आज हम आपको डाॅल्फिन्स के बारे में मजेदार तथ्य बताने जा रहे है…
1. डॉल्फिन टेलिफोन पर एक दूसरे से बातचीत कर सकती है, और पता लगा सकती है कि सामने फोन पर कौन है जैसे:- उसका बेटा etc.
2. फिलहाल पृथ्वी पर डॉल्फिन्स की 41 जीवित प्रजातियाँ है। इनमें से 37 समुंद्रों में और 4 नदियों में पाई जाती है।
3. जानवरों में सबसे लंबी याददाशत डॉल्फिन की ही होती है।
4. डॉल्फिन की उम्र 15 साल होती है, कुछ प्रजातियाँ 50 साल तक भी जिंदा रहती है।
5. डॉल्फिन, इंसानों से 10 गुना ज्यादा सुन सकती है, लेकिन इन्हें खूशबू और बदबू नही आती।
6. सबसे छोटी डॉल्फिन 4 फीट की और सबसे लंबी डाॅल्फिन 32 फीट की है।
7. डॉल्फिन के दाँत होते है लेकिन ये भोजन को कभी चबाती नही, बल्कि सीधे निगल जाती है।
8. सबसे छोटी डॉल्फिन 40 किलो की और सबसे बड़ी डॉल्फिन 9,000 किलो की है।
9. डॉल्फिन खुद को शीशे में पहचान सकती है।
10. अमेरिकी नेवी के पास 75 प्रशिक्षित की गई Dolphins है जो उनकी पानी के अंदर माइन्स और दुश्मन तैराकों को ढूंढने में मदद करती है।
11. Dolphin एक आँख खोल कर सोती है।
12. डॉल्फिन 36km/hour की स्पीड से भी तैर सकती है जबकि इंसान अधिकत्तम 8.6km/h की स्पीड से ही तैर पाते है।
13. डॉल्फिन और व्हेल जब बच्चे को जन्म देती है तब पहले उसकी पूँछ निकलती है ना कि सिर।
14. Male dolphins को “bulls” और female dolphins को “cows” कहा जाता है।
15. पहली दो मुँह वाली डॉल्फिन 2014 में तुर्की की एक बीच पर पाई गई थी।
16. Dolphins, का सेक्स नाभि से नाभि में होता है।
17. जब ‘Killer Whale’ और ‘Bottlenose Dolphin’ का आपस में सेक्स करवाया गया तो एक नई प्रजाति “Wolphin” पैदा हुई।
18. डॉल्फिन और व्हेल जब बहुत ज्यादा खुश होती है तब वो चिल्लाने लगती है।
19. डॉल्फिन अपनी त्वचा की ऊपरी परत्त को हर 2 घंटे में उतार देती है।
20. ब्रिटिश पानी में जितनी डॉल्फिन मौजूद है उन सभी पर इंग्लैंड की महारानी का हक है।
21. डॉल्फिन समुंद्र का पानी नही पीती, क्योंकि ये इन्हें बीमार और यहाँ तक की मार भी सकता है, dolphin जो भोजन खाती है उसी से पानी की आपूर्ति कर लेती है।
22. डॉल्फिन हमारी तरह automatically सांस नही लेती, यही कारण है कि नींद में भी इनके दिमाग का एक हिस्सा जगा रहता है ताकि सांस लेती रहे।
23. डॉल्फिन पानी में 990ft. की गहराई तक जा सकती है और पानी से 20ft. ऊपर तक उछल सकती है। (यानि दो मंजिला इमारत के बराबर)।
24. यदि आपको कोई डॉल्फिन समुंद्र से बाहर बीच पर मिलती है तो उसे वापिस पानी में भेजने की कोशिश न करे. क्योंकि ये ऐसा बीमार होने पर डूबने से बचने के लिए करती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें